Super 30 Admission 2024 Application Form

Super 30 Admission 2024 Application Form

Super 30 Admission 2024 Application Form: जो भी छात्र जिन्होंने Class 10th या Class 11th, 12th Pass कर लिए वे Super 30 Admission 2024 का Application Form भर सकते है। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और सुपर 30 बैच का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे प्रवेश पाने के लिए Super 30 Admission 2024 का फॉर्म जरूर भरें, और मुफ्त में आईआईटी जेईई की तैयारी कर सकते हैं।

Super 30 Admission 2024 Application Form
Exam NameSuper 30
Course Name IIT JEE Entrance Exam 
FounderAnand Kumar
Form Apply Start DateFebruary 2024
Form Apply Last DateApril 2024
Exam Date May 2024
Application Fee
Online No Application Fee
Offlineरु.60 (Maybe)

Education Qualification for Super 30 Admission 2024 Application Form

  • Candidates Must Have Passed Class 10th From Recognized Board in India. (उम्मीदवारों को भारत में मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।)
  • Candidates Must Have Passed Class 11th and 12th From Recognized Board in India. Subject- Physics, Chemistry, Math (उम्मीदवारों को भारत में मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 11वीं और12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। विषय- भौतिकी, रसायन, गणित)
Important Link
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

यह भी पढ़े

How To Apply Super 30 Admission Application Form 2024 – Super 30 Admission के लिए आवेदन कैसे करे।

Super 30 में Admission लेने के लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक (Download Class 10th Application Form) से फॉर्म डाउनलोड करना होगा। अगर आप 10th पास है, तो 10th का फॉर्म डाउनलोड करे और अगर आप 11th और 12th पास है तो 11th 12th का फॉर्म डाउनलोड करे।

Form Download करने के बाद आप अपना फॉर्म को पूरी तरह सही-सही भर ले। फॉर्म भर लेने के बाद आप अपना फॉर्म आप से नजदीक इन जगह में से किसी एक जगह पर अपना फॉर्म ले जाकर जमा कर दे। आपको बता दे की जब यह फॉर्म आप जमा कीजिएगा तो आप से वहां इस फॉर्म के साथ-साथ रु.60 भी देना पड़ेगा।

Super 30 Admission 2024 Application Form Apply Address – आवेदन जमा करने का स्थान या पता।

  • Patna- Ramanujan School of Mathematics Naya Tola, Kumhrar, Patna-800020
  • Delhi- Muni International SchoolA-2/16-18, Mohan Garden, Uttam Nagar, New Delhi Ph:- 01132546173 / 01125354833
  • Ranchi- The Gurukul Practice CenterH/117 Harmu Housing Colony Near Sahjanand Chowk, Ranchi Jharkhand. Phone 9264431946, 9065679004
  • Dhanbad- Rajkamal Saraswati Vidya Mandir Ashok Nagar, Dhansar, Dhanbad. Jharkhand

Super 30 Admission Eligibility योग्यता

  • उम्मीदवार Class 10th Pass होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को कक्षा 10 + 2 विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही इसके कुल अंक 75% होने चाहिए।
  • उम्मीदवार को IIT की तैयारी में पूरी तरह से रुचि होनी चाहिए। साथ ही वे आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए।

Super 30 Entrance Exam Centre Name 

Patna- Super 30 Institute Ramanujan School of Mathematics Naya Tola, Kumhrar, Patna-800020

Delhi- Super 30 Institute Muni International SchoolA-2/16-18, Mohan Garden,Uttam Nagar, New Delhi Ph:- 01132546173 / 01125354833

Ranchi- Super 30 Institute The Gurukul Practice Centre H/117 Harmu Housing Colony Near Sahjanand Chowk, Ranchi-Jharkhand.Phone 9264431946, 9065679004

Dhanbad- Super 30 Institute Rajkamal Saraswati Vidya MandirAshok Nagar, Dhansar, Dhanbad. Jharkhand

Super 30 Admission 2024 Patna Application Form 

The Official Website of Super 30 Patna Admission Form 2024 Super 30 or you can get its Complete Information through www.studentexam.in. (Super 30 Patna Admission Form 2024 Super 30 की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर आप इसकी पूरी जानकारी www.studentexam.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।) 

Super 30 Application form 2024

Admission Form 2024 is available on the official website or www.studentexam.in (Admission Form 2024 ऑफिसियल वेबसाइट  या www.studentexam.in पर उपलब्ध है।)

Super 30 Contact Number – Super 30 Admission 2024

यदि आप Super 30 Admission 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है। अगर आपको किसी भी तरह से Application Form भरने कोई प्रॉब्लम है तो आप निचे दी गई Super 30 Contact Number पर कॉल कर सकते है।

  • 073198 80978
  • hello@example.com

Any Problem Related to filling the Super 30 Admission Form, candidates can call this Number. (Super 30 Admission Form भरने  से रिलेटेड किसी भी समस्या उम्मीदवार इस नंबर पर कॉल कर सकते है।)

How did the Super 30 start – Super 30 कि शुरवात कैसे हुई?

Super 30 की शुरवात 2003 में Patna, Bihar में हुई थी। इस Institute कि सस्थांपक (Founder) आनंद कुमार जी है। Anand Kumar जी अपना एक अलग से Institute भी चलते है. उनके Institute का नाम Ramanuj School of Mathematics है। Ramanuj school of Mathematics से जो कुछ भी पैसा मिलता है। उससे super 30 के छात्रो को पढ़ाया जाता है ।

Anand Kumar ने इस Super 30 institute कि शुरवात गरीब बच्चो को IIT के तैयार करने के लिया किया था। उनका कहना है, कि हमारे भारत देश में बहुत से होनहार छात्र है। जो पैसे के कारण आगे नही पढ़ पाते है। इसीलिए वैसे बच्चो को वह निशुल्क पढ़ाकर उन्हें काबिल बनाना चाहते है।

What is Super 30 in Hindi – Super 30 क्या है?

Super 30 एक ऐसा कोचिंग इन्स्टीट्यूट है। जिसमे IIT में  प्रवेश के लिए तैयारी कराई जाती है।  ऐसे बच्चे जो गरीब है तथा वे पढ़ना तो चाहते है, लेकिन पैसा नहीं होने के कारण से पढ़ नहीं पाते है। ऐसे  बच्चों को Super 30 Institute में  निशुल्क तैयारी  कराई जाती है। साथ ही इसमें रहने और खाने की बेवस्था भी निशुल्क होता है।Super 30 Institute में साल में केवल 30 बच्चों का चयन (Selection) होता  है। इसी आधार पर इसक नाम Super 30 रखा गया।

Super 30 Admission

Conclusion – Super 30 Admission 2024 Application Form

दोस्तों हमें उम्मीद है की StudentExam.in के माध्यम से दी गई यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। साथ ही आप Super 30 Admission 2024 में एडमिशन प्रक्रिया को समझ गई होंगे। यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी तरह का प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स या हमारे Contact Us पर पूछ सकते है।

FAQs For Super 30 Admission Application Form 2024

Supar 30 ke Sasthaampak kaun hai?

आनंद कुमार (Anand Kumar) सुपर 30 के सस्थांपक है। यह Super 30 के नाम से एक Institute चलते है, जिसमे गरीब छात्रो को IIT कि निशुल्क कोचिंग क्लास दी जाती है।

Super 30 Official Website

Super 30 Official Website: www.super30.org है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top