Khan GS Research Centre Patna – Khan Sir Patna

Khan GS Research Centre Patna: दोस्त आज के हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे Khan GS Research Centre Patna के बारे में, वैसे तो आप सभी को जानते ही होंगे की Khan GS Research Centre Patna Coaching Class को Khan Sir द्वारा चलाया जाता है।

आज के हम इस आर्टिकल में जानेंगे Khan Sir कौन है?, Khan Sir कहा के है? इसके साथ साथ हम Khan GS Research Centre Patna जो की खान सर का क्लास का नाम है इसकी भी सभी जानकारी जैसे Khan GS Research Centre Patna Class Fee कितना लगता है इत्यदि जानकारी प्राप्त करेंगे।

Khan GS Research Centre Patna

Khan GS Research Centre Patna – Khan Sir Patna

About Khan Sir Patna: Khan GS Research Centre या बोले तो ख़ान सर इनको कौन नहीं जानता आज के समय में खान सर एक एसे टीचर हैं। जिनका नाम बच्चा बच्चा तक पहचानते हैं। तो आज हम ख़ान सर से जुड़े सभी सवाल का उत्तर देंगे इस आर्टिकल के माध्यम से।

ख़ान सर कौन हैं?

खान सर एक शिक्षक हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अधिक मेहनत की है। उन्होंने अपनी शिक्षा को इतनी कम फि पर रखी है, कि हर कोई उनके पास पढ़ सकता है आज शिक्षा को व्यापार बना दिया गया है पर खान सर ने इसी शिक्षा को सभी तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

ख़ान सर कहां के हैं?

खान सर जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था।खान सर एक मध्यम वर्ग के परिवार से हैं। उनके पिता एक फौजी थे। खान सर के बड़े भाई भी आर्मी में हैं। खान सर का भी सपना है कि वह अपने देश की सेवा करें इसलिए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र को चुना और इस क्षेत्र में उन्होंने अपने परिवार के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है।

Khan Sir Real Name – ख़ान सर रियल नेम क्या हैं?

खान सर रियल नाम आपको बहुत जगह पढ़े या देखे होंगे फैसल खान और अमित सिंह यहाँ तक अमित सिंह तो इनका नाम गलत हो गया है। और फैसल खान तो ये नाम खान सर अभी तक बताये नहीं है की ये मेरा नाम फैसल खान है। कुछ मीडिया वालो का कहना है की खान सर का रियल नाम फैसल खान है।

ख़ान सर कहा पढ़ाते हैं?

Khan sir GS Research Center नाम है खान सर की कोचिंग संस्थान पटना में Kisan Cold Storage, Near Sai Mandir, Chak Musallahpur, Bihar 800006 में हैं। Khan sir Patna Contact Number 8757354880, 8877918018 आज के समय में उस कोचिंग संस्थान में 10,000 से भी अधिक बच्चे पढ़ते हैं। आज खान सर एक साथ दो हजार से अधिक बच्चों को पढ़ाते हैं।

ख़ान सर कौन कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाते हैं?

  • History
  • Geography
  • Indian Polity
  • Advance Math

Other Competition Exam

  • Railway Exam
  • SSC, Bank, NDA Etc.

ख़ान सर पटना क्लॉस फी कितना हैं? – Khan Sir Patna Class Fees

Course Name Fee
History रु-200
Indian Polityरु-199
Advance Mathरु-99
Geographyरु-200
Railway Examरु-499
Mapरु-200
SSC, Bank, NDA Etc.रु-499

Note: दी गई फी डिटेल्स में परिवर्तन भी हो सकता है तो कृपया यह हमारी जिम्मेदारी नहीं हो सकती है।

Khan Sir Patna Income

ख़ान सर का अनुमानतः कमाई तीन तरह से होता हैं।

  • Offline Class
  • Online Class (Application Mode)
  • YouTube

Khan Sir Basic Information

Name Khan Sir
Real NameNot Sure
Age 28 Years
Birth Place Gorakhpur, UP
Home Town Patna
Nationality India
College Name Allahabad University 

Khan Sir Patna Official Website? 

खान सर ऑफिसियल के नाम से इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइट चल रहे है जो रियल में खान सर के नहीं है।आपको बता दे की वर्तमान में खान सर के कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है। क्योंकी खान सर ने अपने वेबसाइट के बारे में कही भी नहीं बतया है। हा खान सर का एक ऑफिसियल एप्लीकेशन है जिसका नाम है, Khan Sir Official. हो सकता है की आने वाले समय में खान सर का भी वेबसाइट लांच हो।

यह भी पढ़ें

Conclusion – Khan GS Research Centre Patna

हमें उम्मीद है की आपको StudentExam.in के माध्यम से लिखी गई Khan GS Research Centre Patna की जानकारी आपको पसंद आया होगा। इस पोस्ट में हमने Khan Sir की Coaching Khan GS Research Centre Patna की सभी जानकारी दिया है। आप Facebook पर कर सकते है।

FAQs – Khan GS Research Centre Patna

How to Join Khan Sir Classes?

Khan Sir की क्लास आप Offline और Online दोनो तरह से ज्वाइन कर सकतें हैं। Offline Class Join करने के लिए आपको पटना में रह कर पढ़ाई करनी होगी। वही यदि आप ऑनलाइन क्लास करना चाहते है तो Khan Sir Official App पर ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते है।

Dinkar Awards 2021 Khan Sir

2021 में ख़ान सर को एक दिनकर अवार्ड भी दिया गया हैं। इसकी जानकारी ख़ान सर अपने एक विडियो के माध्यम से दी हैं।

Khan sir Patna Class Address

Kisan Cold Storage, Near Sai Mandir, Chak Musallahpur, Bihar 800006

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top