NCVT ITI Admit Card Download 2024 – Admit Card of ITI

NCVT ITI Admit Card Download – यदि आप एक ITI के छात्र है तो आप जरूर NCVT CBT ITI Exam में शामिल होंगे। परीक्षा देने के लिए आपको NCVT द्वारा जारी Admit Crad Download करना होगा। अगर आप भी ITI का Admit Card Download करना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

आप हमारे वेबसाइट StudentExam.in के माध्यम से NCVT ITI Admit Card Download कर सकते है। यंहा से आप 1st Year और 2nd Year दोनों वर्ष के NCVT ITI CBT Exam के लिए ITI Admit Card Download कर सकते है। 

NCVT ITI Admit Card Download

NCVT ITI Admit Card Download – Admit Card of ITI

जैसे की हम सभी जानते है, की NCVT द्वारा ITI में अब साल में केवल एक ही परीक्षा लिया जाता है। जिस ट्रेड का अवधि 2 वर्ष का होता है, उनको 1st Year और 2nd Year दोनों वर्ष में दो बार परीक्षा देना होता है। जिस ट्रेड का अवधि 1 वर्ष का होता है, उन्हें साल में केवल एक बार परीक्षा देना होता है। इसीलिए आप यंहा से 1st Year और 2nd Year दोनों वर्ष का Admit Card निचे दी गई लिंक से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

सभी ITI छात्रों का एडमिट कार्ड नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं। NCVT के पास हर साल व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के पहले और दूसरे वर्ष में नामांकित छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी होती है। NCVT ITI Exam के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को NCVT की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने संबंधित Admit Card Download करने होंगे।

NCVT ITI Admit Card Download Some Details

Exam ConductNCVT 
Exam NameITI CBT Exam
Year 1st and 2nd Year
Admit Card StatusAvailable 
Official Websitencvtmis.gov.in

Details Required to Download NCVT ITI Admit Card 

जब आप NCVT की ऑफिसियल वेबसाइट से ITI Admit Card Download करेंगे, तब आपका वंहा कुछ जानकारी भरना होगा। जैसे Registration No, Father/Guardian Name, Date of Birth और Security Captcha जो NCVT के वेबसाइट पर आपको दिखेगा।

  • Enter Registration No.
  • Enter Father/Guardian Name
  • Enter Date of Birth
  • Enter Security Captcha

NCVT ITI Admit Card Download Link

NCVT ITI Card Download
Download Admit CardClick Here
Join TelegramClick Here

यह भी देखे

How To Download NCVT ITI Admit Card

NCVT ITI Admit Card Download करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको NCVT की ऑफिसियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना है।
  • अब आपको Trainee Option पर आना इसके बाद आपके एक Option Trainee Profile दिखेगा।
  • Trainee Profile पर आने के बाद Registration No, Father/Guardian Name, Date of Birth और Captcha भर का सबमिट कर दे।
  • इसके बाद आपका Profile Open हो जायेगा, यंहा सबसे निचे आकर हॉल टिकट पर क्लिक करके।
  • इसके बाद आपका NCVT ITI Admit Card Download हो जायेगा।

NCVT MIS Marksheet Download

अपनी NCVT MIS Marksheet Download करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • NCVT की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं।
  • मेनू बार से Trainee विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन सूची से Trainee Profile चुनें।
  • अब आप एक नए पेज पेज पर पहुँचेगे।
  • अपना Registration No, Date of Birth जैसे डिटेल्स को भर कर आगे बढ़े।
  • अब आप नए पेज पर जायेंगे यंहा से आपको निचे जाना है।
  • इसके बाद आपको निचे Marksheet Download का ऑप्शन पर क्लिक करके Marksheet Download कर सकते है।

NCVT MIS Trainee Profile

आपको बता दे की NCVT MIS Trainee Profile से ही आप अपने ITI का सभी डॉक्यूमेंट जैसे Admit Card, Marksheet Download कर सकते है। इसके लिए आपको NCVT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। यंहा अपनी डिटेल्स भर कर लॉगिन हो जाना है। इसके बाद आप अपने Trainee Profile सभी डिटेल्स देख तथा डाउनलोड भी कर सकते है।

Conclusion – NCVT ITI Admit Card Download

उम्मीद है की मेरे द्वारा दी गई NCVT ITI Admit Card Download करने की जानकारी आपको पसंद आया होगा। इसमें हमने बताया है, की आप किस तरह से NCVT की वेबसाइट अपना Admit Card Download डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप अपने NCVT ITI CBT Exam की तैयारी करना चाहते है, तो TestGive.com पर जरूर विजिट करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top