Railway ICF Apprentice 2023 Online Form

Railway ICF Apprentice 2023 Online Form

Railway ICF Apprentice 2023 – ICF (Integral Coach Factory) Chennai ने विभिन्न पोस्ट पर अपरेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किया है, और इस अपरेंटिस की खास बात, यह है की यह अपरेंटिस करने के लिए वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है, जिन्होंने ITI नहीं की है। साथ ही उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेश को भी जरूर पढ़ ले। 

Railway ICF Apprentice 2023
Post NameApprentice 
Total Number Of Post530
Form Apply Start Date31 May 2023
Form Apply Last Date 30 June 2023
Application Fee
General, OBCरु.100
SC, ST and PwdNo Application Fee
All Female, PHNo Application Fee
Payment Mode Online
Age Limit
As On 30/06/2023
Minimum Age 15 Years
Maximum Age 24 Years
Age Relaxation As Per Rules

Education Qualification – Railway ICF Apprentice 2023

Fresher Pass Candidates: उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के Math, Science में कुल प्राप्त अंक न्यूनतम 50% होना चाहिए।

ITI Pass Candidates: वैसे उम्मीदवार जिन्होंने क्लास 10th किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास कर ली है, तथा Math, Science बिषय में कुल अंक न्यून्तम 50% है। साथ ही उम्मीदवार रिलेटेड ट्रेड में ITI किया होना चाहिए।

MLT (Radiology) and MLT (Pathology) – उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th (Intermediate) Physics, Chemistry और Biology बिषय से पास होना चाहिए। 

Vacancy Details – Railway ICF Apprentice 2023

Trade Name10th PassITI Candidates
Carpenter4050
Electrician20102
Fitter54113
Machinist3041
Painter3849
Welder62165
MLT (Pathology)4__
MLT (Radiology)4__
Important Link
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join TelegramClick Here

यह भी पढ़े: Naval Dockyard Apprentice 2023

Railway ICF Apprentice Salary 2023

Fresher Class 10th Pass की सैलरी रु. 6,000 प्रतेक महीना होगा। वही ITI उम्मीदवार की सैलरी रु.7,000 प्रतेक महीना होगा। आपको बता दे की अगर आपका अपरेंटिस कोर्स 1 वर्ष से अधिक का है, यानि 2 वर्ष का होता है तो आपके Salary में दूसरे वर्ष 10% की बृद्धि होगी, तथा तीसरे वर्ष में 15% की बृद्धि होगा।

FAQs – Railway ICF Apprentice 2023

Chennai ICF Apprentice 2023 Application Form

ICF (Integral Coach Factory) Chennai ने विभिन्न पोस्ट पर अपरेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उमीदवार यदि वह इस अपरेंटिस के लिए योग्य है, तो वे उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ कर ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से या ICF की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। 

Integral Coach Factory Recruitment 2023

Integral Coach Factory (ICF) के तरफ से Apprentice पोस्ट के लिए Recruitment जारी किया गया है। जिसका आवेदन करने की अंतिम तारीख 30/06/2023 जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top