ITI Apprenticeship Registration 2023 – क्या आप ITI Course कर लिया है या आप ITI Course कर रहे है, तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। ITI के छात्र हमेसा आईटीआई करने के बाद Apprentice Training करना चाहते है। छात्र Apprentice करना भी चाहिए। क्यूंकि Apprentice करने से उम्मीदवार का कौशल विकास (Skill Develop) होता है।
आज हम इस लेख में जानेंगे की आप आप कैसे भारत सरकार की वेबसाइट पर Apprentice करने के लिए Registration कर सकते है। साथ ही जानेंगे आप और कैसे Apprentice कर सकते है। Apprentice करने के क्या फ़ायदे है? ये सभी जानकारी हम इस लेख में देखने वाले है।
ITI Apprenticeship Registration 2023
अगर आप भी ITI करने के बाद Apprentice करने के लिए यंहा आए है, तो यह लेख आपके लिए है। यंहा से आप बहुत आसानी से भारत सरकार की Apprenticeship Portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। एक बार जब आप भारत सरकार की Apprenticeship Portal पर रजिस्ट्रेशन कर लेते है। उसके बाद आप बहुत से कंपनी से अपरेंटिस करने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।
ITI Apprenticeship Registration कैसे करें?
ITI करने के बाद आप भारत सरकार की Apprenticeship Portal पर आसानी से Registration करना चाहते है, तो निचे बताई गई जानकारी को पढ़े।
- सबसे पहले आप निचे दी गई लिंक या apprenticeshipindia.gov.in पर जाए।
- वेबसाइट पर आने के बाद Login/Register पर जाए।
- यंहा आने के बाद Register as a candidate पर टिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार Mobile Number और Email Id भर कर Register कर लेंगे।
- अब उम्मीदवार अपना Email ID से वेबसाइट में सफलपूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने Profile पर जाकर Profile में मांगी गई जनकारी को पूरा करे।
- इसके बाद उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in पर सभी Apprentice Vacancy के लिए आवेदन कर सकते है।
ITI Apprenticeship Registration Apply Online
Important Link | |
Registration Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
यह भी पढ़े –
- अप्रेंटिस क्या होता है? अप्रेंटिस कैसे करें?
- NCVT MIS Marksheet, Certificate Download करें?
- Apply Online Apprentice Form
Apprentice Registration Profile Update कैसे करें?
Apprentice Registration Profile Update आप बहुत आसानी से कर सकते है। प्रोफ़ाइल को अपडेट करने के लिए, आप आम तौर पर इन चरणों का पालन करें।
- Apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर Login करें।
- Profile विकल्प देखें। यह वह जगह है जहां आप अपनी प्रोफ़ाइल जानकारी अपडेट कर सकेंगे।
- एक बार जब आप प्रोफ़ाइल अनुभाग में हों, तो आपको अपनी वर्तमान जानकारी वाले फ़ील्ड की एक सूची देखनी चाहिए।
- आप अपनी संपर्क जानकारी, शैक्षिक पृष्ठभूमि, कौशल और अन्य प्रासंगिक विवरण जैसे फ़ील्ड अपडेट कर सकते हैं।
- इस तरह से आप बहुत आसानी से Apprenticeship India की Profile को अपडेट कर सकते है।
Apprentice करने के क्या फ़ायदे है?
ITI करने के बाद आप Apprenticeship करते है तो इससे बहुत से फ़ायदे है। जिसे आप निचे देख सकते है।
- आईटीआई करने के बाद उम्मीदवार अपरेंटिस करते है, तो सबसे पहले उम्मीदवार का Skill में बढ़ोतरी होगी। यानि कौशल विकास होगा।
- कौशल विकास हने से आपको किसी भी कंपनी द्वारा आसानी से चयन किया जा सकता है।
- कई बार कंपनी अपरेंटिस करने वाले उम्मीदवार को अपरेंटिस पूरा होने के बाद कंपनी जॉब पर रख लेती है।
- यदि उम्मीदवार Railway से Apprentice करते है और वे किसी Railway की किसी भर्ती के लिए आवेदन करते है, तो उन्हें 20% का आरक्षण मिल जाता है।
- इसके अलावा भी अपरेंटिस करने से बहुत से फ़ायदे है।
Apprenticeship कैसे करें?
Apprenticeship आप एक तो Apprentice India जो की भारत सरकार की पोर्टल है वंहा पर रजिस्ट्रेशन करके बहुत से कंपनी के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा बहुत से कंपनी Apprentice Vacancy अपनी वेबसाइट पर ही जारी करती है। लेकिन आप Apprentice Vacancy देखने के लिए अलग अलग कंपनी की वेबसाइट पर बहुत कम जाते होंगे।
इसीलिए आप हमारे वेबसाइट StudentExam.in पर आकर देख सकते है की वर्तमान में कौन सा Apprentice Vacancy आया है। यंहा से Tata Motors, Tata Steel, Railway, Air Force, CCL, IOCL जैसे बहुत से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
Conclusion – ITI Apprenticeship Registration
हमें उम्मीद है, की मेरे द्वारा दी गई ITI Apprenticeship Registration करने की जानकारी आपको पसंद आया होगा। इस लेख में हमने बताया है, की आप किस तरह से apprenticeshipindia.gov.in Portal पर अपरेंटिस करने के लिए रेजिट्रेशन कर सकते है। इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह का सवाल हो, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। साथ ही आप ITI Exam की तैयारी करने के लिए TestGive.com पर Mock Test दे सकते है।