SSC CGL Kya Hai in Hindi | SSC CGL क्या है?

SSC CGL Kya Hai – दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से SSC CGL क्या है?, SSC CGL में कौन-कौन सा पोस्ट होता है। SSC CGL Exam कौन दे सकता है? SSC CGL Education Qualification इत्यादि सभी जानकारी के बारे में जानेंगे हम इस पोस्ट में। तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े। 

भारत के बहुत छात्र है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी जॉब की तैयारी करना चाहते है। अक्सर वही छात्र यह जानना चाहते है की SSC CGL क्या है? SSC CGL Kya Hai? सबसे पहले आपको बता दे की SSC क्या है? आगे हम SSC CGL की जानकारी प्राप्त करेंगे इस पोस्ट में।

SSC CGL Kya Hai

SSC CGL Kya Hai? – What is SSC CGL in Hindi

भारत के वैसे छात्र जो सरकारी नौकरी की तैयारी करते है या वे अब करने वाले है वैसे छात्रों के लिए यह जनना जरुरी है की SSC CGL Kya Hai? इसमें कौन-कौन से Post होते है। SSC CGL Kya Hai? यह जानने से पहले हम जानेंगे SSC Kya Hai?

SSC Kya Hai? – SSC क्या है?

SSC जिसका Full Form Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) होता है। ये  भारत सरकार का एक संगठन है जो भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) और अन्य विभिन्न विभागों में सिविल सेवकों के चयन की प्रक्रिया आयोजित करता है। यह Group A Officers और जूनियर प्रशासनिक सेवा (Junior Administrative Service) के लिए भी भर्ती करता है।

SSC CGL Kya Hai? – SSC CGL क्या है?

SSC CGL भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में Group A, B और C में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा प्रशासित एक बहुत लोकप्रिय भर्ती परीक्षा है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) SSC CGL Exam के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करती है।

SSC CGL का Full Form Staff Selection Commission – Combined Graduate Level (कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त स्नातक स्तर) Graduate Level की परीक्षा है। जो स्नातकों (Graduates) के लिए मुख्य परीक्षा है इसके माध्यम से आप सरकारी विभागों जैसे कर सहायकों (Tax Assistants), निरीक्षकों (Inspectors), लेखा परीक्षा सहायकों (Audit Assistants), लेखा लेखा परीक्षकों (Accounting Auditors) आदि में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC CGL में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

  • Assistant – Central Vigilance केंद्रीय सतर्कता
  • Assistant Section Officer – Central Secretariat Service (केंद्रीय सचिवालय सेवा)
  • Assistant Section Officer – Intelligence Bureau (इंटेलिजेंस ब्यूरो)
  • Assistant Section Officer – Railway (रेलवे)
  • Assistant Section Officer –  Ext. Affairs (एक्सटेंशन कार्य)
  • Assistant Section Officer – AFHQ (Armed Forces Head Quarters)
  • Assistant Audit Officer – Indian Audit and Accounts Department Under (भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के तहत)
  • Assistant – Other Ministries/ Departments/ Organizations  (अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन)
  • Assistant Accounts Officer (सहायक लेखा अधिकारी)
  • Inspector of Income Tax – Central Board of Direct Taxes (केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड)
  • Inspector – Central Board of Indirect Taxes and Customs  (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड)
  • Assistant Enforcement Officer (सहायक प्रवर्तन अधिकारी)
  • Sub Inspector  – Central Bureau of Investigation (केंद्रीय जांच ब्यूरो)
  • Inspector – Central Bureau of Narcotics (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स)
  • Junior Statistical Officer (कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी)
  • Statistical Investigator Grade-II (सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II)
  • Auditor (लेखा परीक्षक)
  • Accountant/ Junior Accountant (लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार)
  • Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks (वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक)
  • Tax Assistant (कर सहायक)
  • Upper Division Clerks (अपर डिवीजन क्लर्क)

SSC CGL Education Qualification – SSC CGL की शैक्षणिक योग्यता क्या होता है?

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से Graduate (स्नातक) करने वाले उम्मीदवार SSC CGL की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आपको बता दे की SSC CGL में आप से Graduate में अलग-अलग पोस्ट के लिए आप से Science, Commerce और Arts इनमे से किसी भी स्ट्रीम की मांग की जा सकती है।

SSC CGL Eligibility – SSC CGL Exam कौन दे सकता है?

  • SSC CGL Exam में भाग लेने वाले उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त University से Graduation का डिग्री होना चाहिए।
  • इस Exam में भाग (Participate) लेने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष तक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार Physically Fit होना चाहिए। आगे हमें इसकी Physical Details के बारे में जानेंगे।

SSC CGL Physical Details in Hindi

Physical Details For Male Candidates

Physical Standards 
Hight 57.5 CM
Chest81 CM Extended 5 CM
Physical Test
Walking 1600 Meter in 15 Minutes
Cycling 8 Km. in 30 Minute

Physical Details For Female Candidates

Physical Standards 
Hight 152 CM
Weight 48 KG
Physical Test
Walking 1 Km. in 20 Minute
Cycling 3 Km. in 25 Minutes

Physical Standards for the Post of Sub-Inspector in Central Bureau of Investigation (CBI)

Height

  • For Men: 165 CM.
  • For Women: 150 CM
  • पहाड़ी क्षेत्र और आदिवासियों के लिए ऊंचाई में छूट:  5 CMS

Chest

  • For Male: 76 CM With Expansion (विस्तार के साथ)
  • For Female: महिला उम्मीदवारों के मामले में ऐसी कोई आवश्यकता नहीं होगी। 

Vision

  • Eye-Sight (With or Without Glasses) – नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना)
  • Distant Vision (दूर दृष्टि): एक में 6/6 और दूसरी आंख में 6/9.
  • Near Vision (निकट दृष्टि): एक आंख में 0.6 और दूसरी आंख में 0.8

Physical standards for the post of Sub-Inspector in National Investigation Agency (NIA)

Height

  • For Men: 170 CM.
  • For Women: 150 CM
  • पहाड़ी क्षेत्र और आदिवासियों के लिए ऊंचाई में छूट:  5 CMS

Chest

  • For Male: 76 CM With Expansion (विस्तार के साथ)
  • For Female: महिला उम्मीदवारों के मामले में ऐसी कोई आवश्यकता नहीं होगी। 

Vision

  • Eye-Sight (With or Without Glasses) – नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना)
  • Distant Vision (दूर दृष्टि): एक में 6/6 और दूसरी आंख में 6/9.
  • Near Vision (निकट दृष्टि): एक आंख में 0.6 और दूसरी आंख में 0.8

SSC CGL Syllabus Exam Pattern in Hindi

Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) SSC: SSC CGL Syllabus 2022 Combined Graduate Level पर यह Exam होता है।
SSC CGL 2022 Combined Graduate Level परीक्षा चार अलग-अलग Tiers यानि Tier 1 Exam, Tier 2 Exam, Tier 3 Exam, Tier 4 Exam में आयोजित करता है। जबकि Tier 1 Exam, Tier 2 Exam ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाते हैं। दूसरी ओर Tier 3 Exam पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाता है। जबकि Tier 4 Exam एक Computer Skill Test है।

Exam Tier Exam Type 
Tier 1Objective Multiple Choice
Tier 2Objective Multiple Choice
Tier 3Descriptive Paper in Hindi/ English
Tier 4Computer Proficiency Test/ Skill Test
Exam Tier Exam Mode
Tier 1CBT (Online)
Tier 2CBT (Online)
Tier 3Written Exam Pen and Paper
Tier 4Where Applicable

How to Apply SSC CGL Recruitment – एसएससी सीजीएल भर्ती आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी SSC CGL भर्ती के लिए योग्य है और आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। SSC CGL भर्ती के Notification SSC की Official Website ssc.nic.in पर जारी होता है। साथ ही इस भर्ती के लिए आप इस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भी कर सकते है। इसके आलवा आप हमारे इस वेबसाइट StudentExam.in के माध्यम से भी SSC CGL Recruitment Online Apply कर सकते है।

Also Read

SSC CGL Salary in Hindi 

जैसे की आपको पता है की SSC CGL में बहुत से पोस्ट होते है। सभी पोस्ट के अलग अलग सैलरी होता है। यदि हम बात करें इनकी न्यूनतम सैलरी की तो यह लगभग ₹18,000 से शुरू होता है जो अधिकतम ₹2,50,000 तक होता है। इसके अलावा आपको इसमें बहुत से Facilities दिया जाता है।

About SSC CGL  

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक सरकारी संगठन है जो केंद्र सरकार के विभागों के लिए भर्ती करता है। SSC CGL (कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त स्नातक स्तरीय) परीक्षा भी कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) सरकार द्वारा आयोजित की जाती है।यह सिविल सेवा (Civil Services) परीक्षा के पद को भरने के लिए SSC CGL की परीक्षा 4 चरणों Tier 1, Tier 2, Tier 3, Tier 4 Exam में आयोजित की जाती है। 

Conclusion – SSC CGL Kya Hai in Hindi

दोस्तों उम्मीद है की आपको SSC CGL Kya Hai in Hindi यह जानकारी के माध्यम से SSC CGL के सभी जानकारी के बारे में आप अच्छे से समझ गए होंगे। StudentExam.in ऐसे ही Education Post Provide करता है। आप हमें निचे दी गई Telegram और Facebook पर Follow कर सकते है।

Follow On Facebook Click Here
Join TelegramClick Here

FAQs For SSC CGL Kya Hai in Hindi

SSC CGL Kya Hota Hai? – SSC CGL क्या होता है?

SSC CGL एक Graduation Level Exam है। यह Exam SSC (Staff Selection Commission) के माध्यम से लिया जाता है। SSC CGL में आप सरकारी बिभाग में जैसे Tax Assistants, Inspectors, Audit Assistants, Accounting Auditors आदि में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC CGL Full Form क्या होता है?

SSC CGL Full Form: Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Exam (कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top