NSP Scholarship Apply Online 2023

NSP Scholarship Apply Online

NSP Scholarship – Ministry of Minority Affairs  (MOMA), भारत सरकार ने Pre Matric Scholarships, Post Matric Scholarships और Merit Cum Means (MCM) छात्रवृत्ति योजना के लिए National Scholarship Portal (NSP) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले। 

NSP Scholarship
Portal NameNSP (National Scholarship Portal)
Scholarship NamePre Matric, Post Matric, Merit Cum Means
LocationAll India
Scheme Lunch Year 2016
Application Fee
All Candidates No Application Fee

Education Qualification and Eligibility

Pre Matric Scholarship

यह छात्रवृत्ति (Scholarship) पहली से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) के छात्रों को मिलेगी। वैसे छात्र जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 50% से कम अंक प्राप्त नहीं किए हैं और उनके माता-पिता/अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं है।

Post Matric Scholarship

यह छात्रवृत्ति (Scholarship) पॉलिटेक्निक, आईटीआई और अन्य पाठ्यक्रमों सहित इस स्तर के तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सहित ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

वैसे छात्र जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 50% से कम अंक प्राप्त नहीं किए हैं और उनके माता-पिता/अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं है।

Merit Cum Means (MCM) Scholarship

वैसे जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर Technical/Professional पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए कॉलेज में Admission लेते हैं। वैसे छात्र इस स्कालरशिप के लिए योग्य होंगे।

वैसे छात्र जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 50% से कम अंक प्राप्त नहीं किए हैं और उनके माता-पिता/अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं है।

NSP Scholarship Document Required

  1. Student Photo
  2. संस्था द्वारा प्रदान किया जाने वाला सत्यापन प्रपत्र।
  3. राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी Income Certificate.
  4. 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले आवेदक से स्व-प्रमाणित सामुदायिक प्रमाणपत्र और अन्य के लिए माता-पिता/अभिभावक द्वारा प्रमाणित समुदाय प्रमाणपत्र (Community Certificate)आवश्यक है।
  5. MCM आधारित योजना के तहतScholarship के लिए आवेदकों को स्व-सत्यापित मार्क शीट (self-attested mark sheet) अपलोड करनी होगी, यह दर्शाता है कि आवेदक ने उच्च माध्यमिक / स्नातक स्तर पर अंतिम योग्यता परीक्षा में 50% से कम अंक प्राप्त नहीं किए हैं।
  6. Fee Receipt of Current Course Year
  7. Bank Branch के IFSC Code  के साथ छात्र का Bank Account Number (Pre Matric Scholarships योजना के लिए जिन छात्रों का अपना बैंक खाता नहीं है, माता-पिता/ अभिभावक अपने स्वयं के खाते का विवरण प्रदान कर सकते हैं)
  8. Residential/ Domicile Certificate (आवासीय प्रमाण पत्र)
  9. Student Aadhaar Number 
Important Link
Registration OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

NSP Scholarship Status Check

जो छात्र National Scholarship Portal के लिए आवेदन कर चुके है तथा वे अब अपने एप्लीकेशन का Status Check करना चाहते वे बहुत आसानी अपने Application का Status Check कर सकते है सकते है। सबसे पहले आप अपना Application ID तथा Password डाल कर Login करे।लॉगिन करने के बाद अपना एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते है।

National Scholarship Portal (NSP) Registration and Apply

Step 1: सबसे पहले आपको NSP (National Scholarship Portal) के ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाएं।
Step 2: अब आप NSP के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आ गए है।
Step 3: New Registration पर क्लिक करे।
Step 4 : सभी टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ कर Continue करे।
Step 5: Registration हो जाने के बाद Login करके मांगे गए सभी डिटेल्स भर कर तथा अपलोड करके Submit कर दे।
Step 6: आप आप अपने एप्लीकेशन को PDF में प्रिंट करके सेव कर ले।

Also Read – Bihar Student Credit Card Yojana

NSP Scholarship

FAQs – NSP Scholarship 

What is NSP? NSP क्या है?

NSP जिसको National Scholarship Portal (राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल) कहा जाता है। यह भारत सरकर का एक Scholarship Portal जिसके माध्यम से छात्र इस Portal पर Scholarship (छात्रवृत्ति)  के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है। National Scholarship Portal मूल रूप से एक मात्र समाधान है जिसे National e-Governance Plan (NeGP) के तहत मिशन मोड परियोजना के रूप में लिया जाता है। 

NSP Scholarship Help Line/Contact Number?

Mobile Number: 0120 6619540
Email ID: helpdesk@nsp.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top