Labour Card Kya Hai: दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Labour Card के बारे जानेंगे जैसे Labour Card Kya Hai – लेबर कार्ड क्या है?, Labour Card के फ़ायदे?, Labour Card कैसे बनवाए? इत्यादि सभी जानकारी Labour Card Kya Hai इसके बारे आपको इस आर्टिकल में मिलगा, तो कृपया आप हमारे इस पोस्ट आगे पढ़े।
भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। जिसमें से 500 मिलियन लोग दिहाड़ी मजदूर या संविदा कर्मचारी हैं। वे भवनों के निर्माण, उद्योग, खेती आदि जैसे काम करते हैं। उनके परिवारों के विकास और सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार ने Labour Card जारी किया हैं।
Labour Card Kya Hai – लेबर कार्ड क्या है?
देश के अधिकांश लोग मजदूरी और कृषि पर निर्भर हैं। उनकी और उनके परिवारों की देखभाल के लिए भारत सरकार और सभी राज्य सरकारों ने मिलकर सभी मजदूर भाइयों और बहनों की मदद के लिए एक पहचान पत्र जारी किया है। इस कार्ड का नाम लेबर कार्ड (Labour Card) है। जिसका उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकार के श्रम विभाग द्वारा लेबर कार्ड रखने वाले मजदूरों को योजनाओं का लाभ और कई सुविधाएं प्रदान करना है।
दूसरे शब्दों में हम लेबर कार्ड को और कुछ नहीं बल्कि संबंधित राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के विकास, सुरक्षा, शिक्षा के लिए जारी एक पहचान पत्र बोल सकते है।
Types Of Labour Card – लेबर कार्ड कितने के होते है?
आमतौर पर राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा श्रमिक लाभार्थियों के लिए लेबर कार्ड जारी किया है। भारत में, दो प्रकार के Labour Card जारी किए जाते हैं।
- Social Card (सामाजिक कार्ड)
- Building Card (बिल्डिंग कार्ड)
Social Card (सामाजिक कार्ड): Social Labour Card वे श्रमिक के लिए होता है। जो खेती और गैर-निर्माण (Non-Manufacturing) गतिविधियाँ करते हैं। वे इस Social Card के लिए योग्य होते हैं। Social Labour Card के फ़ायदे की बात करें तो आप यह कार्ड आपका जब बन जाता है तो आपको Health Insurance तथा अन्य फ़ायदे मिलते है।
Building Card (बिल्डिंग कार्ड): Building Labour Card यह कार्ड सबसे अधिक प्रसिद्ध है। जो लोग लाइसेंस शुदा ठेकेदार के अधीन काम कर रहे हैं वे इस कार्ड के लिए आवेदन करके बना सकते हैं। एकबार जब आपका Building Card बन जायेगा उसके बाद आप लगभग सभी लाभों का लाभ उठा सकते हैं।
Labour Card Ke Fayde – लेबर कार्ड के फ़ायदे
जब आपका लेबर कार्ड बन जाता है तो बहुत सारे फ़ायदे आपको सरकार के तरफ़ से मिलता है। जिसके फ़ायदे के बारे में निचे लिखा गया है।
- बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा
- जीवन बीमा लाभ मुफ्त में
- बड़ी दुर्घटना की स्थिति या मृत्यु या चोट लगने की स्थिति में सहायता
- पीएम आयुष्मान भारत योजना, बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना, और अन्य मुफ्त स्वास्थ्य बीमा लाभ।
- गर्भावस्था और बच्चे की डिलीवरी के दौरान सहायता
- फावड़ा, और अन्य काम करने वाले उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता
- बेटी की शादी के दौरान सहायता
- बच्चों के लिए छात्रवृत्ति
- कौशल के उन्नयन के लिए सहायता
- निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना
- गृह ऋण सुविधा
Labour Card Eligibility in hindi – लेबर कार्ड कौन कौन बना सकता हैं?
- आवेदक भारत की स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक 12 महीनों में कम से कम 90 दिन दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम किया होना चाहिए।
- साथ ही आवेदक की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
- आवेदक को संगठित क्षेत्र में या आयकर दाता ईपीएफ/एनपीएस/ईएसआईसी की सदस्यता के साथ संलग्न नहीं होना चाहिए।
Document Required – लेबर कार्ड बनाने के लिए कौन कौन सा दस्तावेज़ लगता है?
यदि आप भी लेबर कार्ड बनवान चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेज़ (Document) की आवश्यकता होगी जो आपसे लेबर कार्ड बनाने के ऑनलाइन अप्लाई करने पर मांग की जाती है। निचे आप वे सभी दस्तावेज़ की लिस्ट देख सकते है।
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- बैंक खाता संख्या (Bank Account Number)
- ईमेल आईडी (E-mail ID)
- आपके परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card Number of your Family Members)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- राशन कार्ड (Ration Card) Optional
How To Apply Labour Card in Hindi – लेबर कार्ड कैसे बनाएं?
- सबसे पहले पहले आप अपने राज्य की Official Website पर जाए।
- इसके बाद आप राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे।
- अब आपको Labor Registration पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जंहा आपको अपना Aadhar Number, मंडल, जिला, और अपना मोबाइल नंबर डालकर कर आगे बढ़ जाना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP जायेगा ये OTP वही नंबर पर जायेगा जो नंबर आप पहले दी है।
- अब आप OTP डाल कर सफलता पूर्वक Verify कर लेना है।
- अब आपके सामने एक Labour Registration Form ओपन हो जायेगा।
- Labour Registration Form में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से तथा सही सही भर कर Registration पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका Labour Registration Number आ जायेगा।
- 4 से 5 दिन के बाद आप अपने Labour Card की स्थिति (Status) चेक कर सकते है।
How To Download Labour Card in Hindi – लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप भी लेबर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दी है और आप अपने लेबर कार्ड अपने मोबाइल डाउनलोड प्रिंट करना चाहते है, तो आप निचे बताई गई नियम का पालन करे।
- सबसे पहले आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप Labour के Option पर क्लिक करें।
- अब आप List of Workers District Wise / Block Wise पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। इसमें आप District, Development Block, Nature of Work पर क्लिक कर सबमिट करें।
- इसके बाद आपके सामने लेबर कार्ड की लिस्ट खुल जायेगा उसमे आपको अपना लेबर कार्ड को खोजना है।
- लेबर कार्ड खजने के बाद View पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपका लेबर कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा।
- अब इसको View Report पर क्लिक करके अपने लैपटॉप या मोबाइल में सेव कर लेना है।
- इसके बाद आप अपने नजदीकी साइबर में जाकर अपने लेबर कार्ड को प्रिंट कर ले।
यह भी पढ़े
Conclusion – Labour Card Kya Hai
दोस्तों हमें उम्मीद है की StudentExam.in के माध्यम से लिखा गया ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। हमने इस आर्टिकल में Labour Card Kya Hai – लेबर कार्ड क्या है? Labour Card कितने प्रकार के होते है?, लेबर कार्ड कैसे बनाएं। Labour Card से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ शेयर किया है? यदि आपके दिगमग में लेबर कार्ड से जुड़ी कसी भी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। Follow On Facebook.
FAQs – Labour Card Kya Hai
Labour Card Kaise Banta Hai – लेबर कार्ड कैसे बनता है?
लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
लेबर कार्ड बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
लेबर कार्ड बनाने पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता है। यह राज्य सरकार के द्वारा भारत में मजदूरी करने वाले लोगो के लिए बनाया जाता है।