Jharkhand E Kalyan Scholarship – इस स्कालरशिप योजना की शुरुआत झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग ऐसे ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं है उन्हें सरकार के माध्यम से Scholarship प्रदान की जाएगी। ताकि वो अपनी आगे की पढाई जारी रखे। इस योजना के तहत दसवीं पास करने वाले छात्रों को उच्च-शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कालरशिप के रूप में कुछ धन राशि दी जाती है। जो 19,000 रुपए से 90,000 रुपए तक हो सकता है।
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की Jharkhand E Kalyan Scholarship 2022 क्या है? Jharkhand Scholarship 2022 के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है। इसके साथ Jharkhand E Kalyan Scholarship आवेदन कैसे करें? इत्यादि जानकारी प्राप्त करेंगे हम इस आर्टिकल के माध्यम से तो कृपया आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Jharkhand E Kalyan Scholarship
झारखण्ड राज्य के वैसे छात्र जो झारखण्ड के सरकारी बिद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रहे है उन्हें झारखण्ड सरकार के तरफ़ छात्रवृत्ति (Scholarship) दिया जायेगा जिसका नाम है Jharkhand E Kalyan Scholarship इसके माध्यम से झारखण्ड के नुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग Class 10th पास करने के बाद दिया जायेगा। इसमें Class 10th पास करने वाले छात्रों 19,000 रुपए से 90,000 रुपए स्कालरशिप के माध्यम से दिया जायेगा।
Jharkhand E Kalyan Scholarship क्या है?
Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana एक प्रकार के छात्रवृत्ति है जो झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग ऐसे ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं है उन्हें सरकार के माध्यम से E Kalyan Scholarship प्रदान की जाती है। ताकि वे अपनी आगे की पढाई जारी रखे। इस योजना के तहत दसवीं पास करने वाले छात्रों को उच्च-शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कालरशिप के रूप में कुछ धन राशि दी जाती है। जो 19,000 रुपए से 90,000 रुपए तक हो सकता है।
Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana का उद्देश्य।
Jharkhand E Kalyan Scholarship का मुख्य उद्देश्य है की राज्य में जो भी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग ऐसे ऐसे छात्र-छात्राएं है। जिनकी पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से ख़राब है और जिसकी वजह से वो अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते उनके लिए सरकार ने Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत मेट्रिक (Class 10th) छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
झारखण्ड राज्य के ऐसे छात्र जिनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वे अपने पढ़ाई छोड़ देते है। यह योजना ऐसे छात्र को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana को लागू किया गया है। इस योजना के माध्यम से सभी विधार्थियो को शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। जिससे राज्य में शिक्षा के स्तर में भी वृद्धि होगी और राज्य में बेरोगारी की समस्या का भी समाधान होगा।
Jharkhand E Kalyan Scholarship Details
Scheme Name | Jharkhand E Kalyan Scholarship |
Beneficiary Name | Class 10th Pass |
Depart | E Kalyan Depart Jharkhand |
Official Website | ekalyan.cgg.gov.in |
Application Mode | Online |
Jharkhand E Kalyan Scholarship Dates
Application Start Date | Coming Soon |
Application Last Date | Coming Soon |
Notice: दी गई तारीख में परिवर्तन हो सकता है तो छात्र कृपया हमारे वेबसाइट पर इसकी जानकारी प्राप्त कर लें।
Important Documents For Apply Jharkhand E Kalyan Scholarship – आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- छात्र का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- शैक्षिणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Education Qualification Certificate)
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
Jharkhand E- Kalyan Scholarship Yojana Eligibility – पात्रता
- इस योजना का लाभ 10 वीं या उससे ऊपर की कक्षा के विद्यार्थी Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana का लाभ ले सकते है।
- छात्र झारखण्ड के स्थाई निवासी होना चाहिए तथा उसके पास निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) भी होना चाहिए।
- छात्र के पास आय प्रमाण (Income Certificate) पत्र भी होना चाहिए जो 1/04/2020 तक का ही मान्य होगा। जिन छात्रों का आय प्रमाण पत्र नहीं बना है। वे किसी भी नजदीक साइबर से बनवा ले यह बहुत आसानी से बन जाता है।
- General Caste के छात्र इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
- इस योजना के लाभ OBC,SC,ST के ही छात्र पात्र होंगे।
- छात्र का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- OBC छात्र के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए।
- SC/ST छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- यह आपके लिए महत्वपूर्ण है Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana का लाभ वही छात्र ले सकते है जो इससे पहले किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति (Scholarship) का लाभ नहीं ले रहे हो।
- Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana के नियम के अनुसार राज्य के बाहर के किसी भी विश्वविद्यालय एवं संस्थानों से सामान्य स्नातक कोर्स जैसे- B.A, B.SC ,B.COM के साथ अन्य कोर्स सहित डिप्लोमा कर रहे छात्रों इस छात्रवृति का लाभ नहीं मिल पायेगा।
Apply Online Form Jharkhand E Kalyan Scholarship
Apply Online | Coming Soon |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Also Read: Bihar E Kalyan Scholarship
How To Apply Jharkhand E Kalyan Scholarship Online Form – आवदेन कैसे करे?
- छात्र ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। याआधिकारिक वेबसाइट यानी https://ekalyan.cgg.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Scholarships Registrations’ लिंक पर क्लिक करें।
- आप एक नए पेज पर जायेंगे।
- Register/Sign Up‘ लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गएदस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट कर दे।
- आवेदन पत्र भरें और अब आप अपने आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर ले।
Income Limit For Jharkhand E Kalyan Scholarship
ई कल्याण स्कालरशिप योजना झारखण्ड के लिए अलग अलग जाती के छात्रों के लिए अलग अलग इनकम की लिमिट है। जिसे निचे आप देख सकते है।
- OBC छात्रों के लिए अधिकतम इनकम लिमिट- रु1.50 लाख।
- SC/ST छात्रों के लिए अधिकतम इनकम लिमिट- रु2.5 लाख।
FAQs For Jharkhand E Kalyan Scholarship
Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana
यह एक Scholarship Yojana है जो झारखण्ड सरकार के द्वारा राज्य Class 10th Pass करने वाले छात्र को दिया जाता है। जो भी छात्र इ कल्याण स्कालरशिप का लाभ लेना चाहते है वे ऊपर दी गए डिटेल्स चेक कर आवदेन कर सकते है।
Jharkhand E Kalyan Scholarship Help Line Number
- Contact Number- 04023120591, 04023120592 and 04023120593 (10:30 AM से 5:00 PM)
- Email Id- helpdeskekalyan@gamil.com