BSC Nursing क्या है? | BSC Nursing Kya Hai सभी जानकारी

BSC Nursing Kya Hai: दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की BSC Nursing Kya Hai – BSC Nursing क्या है?  BSC Nursing कैसे करे? BSC Nursing करने के लिए Education Qualification क्या होता है? BSC Nursing करने के लिए College Fee कितना लगता है? BSC Nursing का Syllabus क्या होता है? इत्यादि जानकारी प्राप्त करेंगे हम StudentExam.in के आर्टिकल के माध्यम से, तो कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। 

दोस्तों स्वास्थ्य क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है। जंहा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। आज के समय में विश्व भर में बहुत से बीमारी है। हाल ही में आई Corona Virus के कारन हमारे देश को बहुत आर्थिक ब्यवस्था का नुकसान हुआ।

जंहा एक तरफ लोग Corona Virus से डरे हुए है और अपने घर में थे। वंहा हमारे Medical Field के Doctor, Nurse इत्यादि सभी Corona Positive लोगो को मदद करने में लगे थे। जिसमे B.SC Nursing Course करके Nurse बनने वालो का भी बहुत बड़ा योगदान था। 

BSC Nursing Kya Hai

BSC Nursing Kya Hai – BSC नर्सिंग क्या है?

BSC Nursing Kya Hai: BSC Nursing एक Medical Field का 4 वर्षीय स्नातक स्तर (Graduation) का कोर्स है, जिसका Full Form Bachelor of Science in Nursing होता है। इसे कोर्स 12th Science करने के बाद किया जा सकता है। इसमें आपको स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी सभी जानकारी दिया जाता है। जैसे मरीज को कैसे सेवा प्रदान करना है। डॉक्टर को मरीज के इलाज़ करते समय डॉक्टर का मदद करना इत्यादि जानकारी दी जाती है, BSC Nursing Course में। 

BSC Nursing Eligibility Criteria

Education Qualification: B.sc Nursing करने के लिए आपको 10+2 (Intermediate) Science में बिषय Physics, Chemistry, Biology के साथ पास करना होगा। साथ ही आपके कुल अंक कम से कम 50% होना चाहिए। हाला की किसी किसी College में आपको 50% से कम अंक आने पर भी एडमिशन हो जाता है। 

Age Limit: बीएससी नर्सिंग करने के लिए छात्र की आयु Minimum 17 वर्ष तथा Maximum 35 वर्ष होना चाहिए। 

BSC Nursing Kaise Karen – बीएससी नर्सिंग कैसे करें?

बीएससी नर्सिंग कोर्स आप दो तरह से कर सकते है। Government College और Private College दोनों में एडमिशन लेने का तरीका थोड़ा अलग है। तो हम यह भी जान लेते है की दोनों में एडमिशन लेने का तरीका क्या है?

Government College: दोस्तों यदि आप भी बीएससी नर्सिंग का कोर्स Government College से करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Entrance Exam Qualified करना परता है। हाला की कुछ राज्य के Government College में छात्रों के 12th में प्राप्त अंक पर मेरिट लिस्ट तैयार कर एडमिशन ले लिया जाता है।  

Private College: यदि आप किसी भी Private College में Admission लेना चाहते है इसमें भी कुछ College जो बहुत ज्यादा Popular है या बोले तो बहुत अच्छे है। ये सभी कॉलेज में आपको एडमिशन लेने के लिए आपको Entrance Exam Qualified करना परता है। वही कुछ कॉलेज में आपका एडमिशन 12th में प्राप्त अंक के आधार पर हो जाता है। 

BSC Nursing Course Fee 

बीएससी नर्सिंग कोर्स का फी आपके कॉलेज पर निर्भर करता है। यदि आप बीएससी नर्सिंग कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो, वंहा आपका फी 10 हजार से 15 हजार प्रतेक वर्ष होता है। वही यदि आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है, तो वंहा आपका फी 70 हजार से 1 लाख या इससे अधिक भी हो सकता है। 

BSC Nursing Course Benefits in Hindi

BSC Nursing एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद छात्र के पास बहुत से रोजगार का अवशर खुल जाता है। वैसे आपको बता दे की BSC Nursing हमेसा से ही Career के फील्ड में अच्छा रहा है। और उम्मीद है, की भविष्य में भी रहेगा। कोरोना आने के बाद इस फील्ड में जॉब मिलना बहुत आसान हो चूका।

  • BSC Nursing करने के बाद उम्मीदवार किसी भी Hospital में Nurse का काम कर सकता है। और यह आज के समय में बहुत आसानी से मिल जाता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप Nursing Home, Clinic इत्यादि जगह पर काम कर सकते है।
  • साथ ही उम्मीदवार यह कोर्स करने बाद Nursing Science School में Teacher बन कर जॉब कर सकते है।
  • इसके आलावा आप सरकारी अस्पताल में जब भर्ती निकलती है तो जॉब के लिए आप आवेदन कर सकते है।

BSC Nursing Syllabus – BSC Nursing Kya Hai 

First Year Syllabus

  • Anatomy
  • Physiology
  • Nutrition
  • Biochemistry
  • Nursing Foundation (Theory and Practical)
  • Psychology
  • Microbiology
  • Introduction to Computers
  • English
  • Hindi or regional language
  • Library work
  • Co-curricular activities

Second Year Syllabus

  • Sociology
  • Pharmacology
  • Pathology and Genetics
  • Medical surgical Nursing
  • Community health Nursing
  • Communication and Educational Technology
  • Library work
  • Co-Curricular Activities

Third Year Syllabus

  • Medical Surgical Nursing
  • Child Health Nursing
  • Mental Health Nursing
  • Midwifery and Obstetrical Nursing
  • Library Work
  • Co-Curricular Activities

Fourth Year Syllabus

  • Midwifery and Obstetrical Nursing
  • Community Health Nursing- II
  • Nursing Research and Statistics
  • Management of Nursing Services and Education
  • library work
  • Co-Curricular Activities

BSC Nursing Internship (Coordinated Practice) – बीएससी नर्सिंग इंटर्नशिप

  • Medical Surgical Nursing (Adult and Geriatrics)
  • Midwifery and Obstetrical Nursing
  • Child Health Nursing
  • Community Health Nursing- 2
  • Mental Health Nursing
  • Research Project

Best BSC Nursing College

भारत में वैसे तो बहुत से BSC Nursing करने के लिए College उपलब्ध जिनमे कुछ सरकारी है, तो कुछ प्राइवेट इन्हीं में से हम कुछ Best College के बारे में आपको बताएँगे जंहा से आपको BSC Nursing करना चाहिए। वैसे जरुरी नहीं की आप इन्ही कॉलेज से BSC Nursing करते है तब ही आपको जॉब मिलेगा आप चाहे तो अपने नजदीकी कॉलेज से भी यह कोर्स कर सकते है।

  1. All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
  2. Christian Medical College (CMC), Vellore
  3. Post Graduate Institute Of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh
  4. Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  5. Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER), Pondicherry

BSC Nursing में नौकरी के प्रकार

यदि आप BSC Nursing कर लेते है तो आपके लिए भी बहुत से रोजगार का अवशर खुल जता है। और इसमें आपको बहुत जल्द ही जॉब मिल जाता है।

  • Nurse
  • Nurse Manager
  • Nursing Tutor
  • Nursing Teacher
  • Junior Psychiatric Nurse
  • Home Care Nurse
  • Nursing Assistant
  • Ward Nurse and Infection Control Nurse
  • Nursery School Nurse
  • Nurse and patient teacher

BSC Nursing Salary – बीएससी नर्सिंग सैलरी 

BSC करने के बाद आप कही जॉब करते है तो आपको सैलरी सभी जगह अलग अलग मिलता है। जैसे आप किसी Private Sector में जॉब करते है तो वंहा आपकी सैलरी सरकारी Nursing Job की तुलना में कम होगा। साथ ही इसमें आपका अनुभव के अनुसार भी सैलरी दी जाती है।

ExperienceAnnual Salary
0-5 Years2 Lakh to 3 Lakh
0-2 Years 1 Lakh to 2 Lakh
2 Years1 Lakh to 3 Lakh
1-6 Years2 Lakh to 5 Lakh

BSC Nursing करने के बाद कौन सा कोर्स करें?

यदि आप ने BSC Course कर लिया है, और आप इस फील्ड में अपनी पढ़ाई आगे जारी रखना चाहते है तो आप निचे दी गई कुछ Course सकते है।

  • MSC Nursing
  • Diploma in Critical Care Nursing
  • Diploma in Nursing Administration
  • Diploma in Cardiovascular and Thoracic Nursing

MSC Nursing क्या है?

MSC Nursing एक 2 वर्षीय Post Graduation Degree Course है। MSC Nursing Course में पढ़ाई के साथ-साथ एक Research या Project कार्य भी करना होता है और कोर्स करने के अंतिम समय में उस Research या Project की रिपोर्ट भी देनी होती है।

Diploma in Critical Care Nursing क्या है?

Diploma in Critical Care Nursing Course करने मे आपको 1 से 3 वर्ष का समय लग सकता है। इसमें Emergency समय में मरीज के हालत को कैसे संभालना है। ये सभी बताया जाता है। इसका आसान सा Example ICU में होने वाला मरीज का इलाज है।

Diploma in Nursing Administration Course क्या है?

Diploma in Nursing Administration Course करने के लिए आपको BSC Nursing के साथ साथ 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। तभी आप यह कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 2 वर्ष का होता है, इसमें में आपको अस्पताल में जॉब करने वाले नर्सिंग स्टाफ को कैसे मैनेज करना है। ये सभी सिखाया जाता है।

Diploma in Cardiovascular and Thoracic Nursing क्या है?

जो भी छात्र का Interest Cardiology में है वे इस कोर्स को कर सकते है। यह कोर्स 1 वर्ष का होता है। इसमें आपको एक अच्छा कॉलेज में Admission लेने के लिए BSC Nursing में 60% अंक होना चाहिए। 

Medical Courses के बारे में और पढ़े – 

Conclusion – BSC Nursing Kya Hai

दोस्तों उम्मीद है StudentExam.in के माध्यम से दी गई BSC Nursing क्या है? इसकी जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह का सवाल है तो आप हमें Comment Box में अवश्य बताएं। यह एक Education Website जंहा Latest Job और Education की जानकारी दी जाती है।

FAQs – BSC Nursing Kya Hai

BSC Nursing करने के बाद कौन सा कोर्स क्या करें?

MSC Nursing, Diploma in Critical Care Nursing, Diploma in Nursing Administration, Diploma in Cardiovascular and Thoracic Nursing, MBA in Hospital Administration इत्यादि कोर्स कर सकते है। 

BSC Nursing में क्या करना पड़ता है?

BSC Nursing में स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है। यह कोर्स 4 वर्ष का होता है जिसमे आपको सिखाया जाता है, की मरीज को कैसे देखभाल करना, डॉक्टर को इलाज करते समय मदद लरना इत्यादि जानकारी दी जाती है।

BSC Nursing में एडमिशन कैसे ले?

BSC Nursing यदि आप करने के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको Entrance Exam देना होता है। जैसे AIIMS, BHU, JIPMER ये कुछ प्रमुख परीक्षा है। बहुत से College आपका Admission 12th में प्राप्त अंक पर ही ले लेते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top