BSC Ke Baad Kya Kare | बीएससी के बाद क्या करें?

BSC Ke Baad Kya Kare: यदि आप भी BSC की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है जिससे की आपका करियर आने वाले समय में बेस्ट हो जाए तो दोस्तों हम इस आर्टिकल के माध्यम BSC Ke Baad Kya Kare? बीएससी के बाद क्या करें सभी जानकारी तथा करियर के बारे इस आर्टिकल मिलेगा तो कृपया आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप BSc से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान सकते है। 

इस आर्टिकल में हमने इन महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी जानकारी दी है जैसे BSC क्या है?, BSC Ke Baad Kya Kare? BSC के बाद कौन सा कोर्स करें?, BSC के बाद Best Course कौन सा होगा?, BSC के बाद Best Career Options क्या है?, BSC के बाद कौन सा जॉब करें? BSC के बाद Government Job Preparation कैसे करें?

BSC Ke Baad Kya Kare

BSC Ke Baad Kya Kare? – बीएससी के बाद क्या करें?

BSC Ke Baad Kya Kare: BSC के बाद क्या करे? जो भी छात्र BSC Course की पढ़ाई कम्प्लीट कर लिए है, और अब यह जानना चाहते है की BSC के बाद अब क्या करें। वैसे आप जब BSC कर लेते है तो आपके दिमाग़ में दो सवाल होता है? 1. नौकरी करना। 2. आगे कोई अच्छा सा कोर्स करना जिससे आपका Career और भी अच्छा हो जाए।

आगे हम इस पोस्ट में BSC के बाद कौन कौन सा कोर्स आप कर सकते है तथा यह कोर्स करने के बाद कैरियर कैसा होगा। साथ ही हम जानेंगे की BSC करने के बाद कौन कौन सा जॉब किया जा सकता है।

BSC Kya Hai? – BSC क्या है?

BSC का Full Form Bachelor Of Science होता है जिसे हिंदी में हम विज्ञान स्नातक कहते है। यह एक Under Graduate (UG) Course है, इसमें Science और Technology संबधित जानकारी दी जाती है। यह कोर्स 3 साल का होता है।

BSC की डिग्री एक उच्च स्तरीय सम्मानित डिग्री माना जाता है। BSC Course को छात्र 12th Exam Pass करने के बाद जिनके अंक कुल कम से कम 50% हो तो वह छात्र BSC Course कर सकते है। आपको बता दे की भारत के कुछ ऐसे भी कॉलेज है जहां BSC में एडमिशन लेने के लिए Entrance Exam भी देना होता है।

BSC के बाद कौन सा कोर्स करें?

वैसे तो BSC करने के बाद बहुत से कोर्स है जिसे BSC करने के बाद किया जा सकते है। लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण कोर्स की जानकारी देंगे जिसमे आपका करियर का बिकल्प बहुत अच्छा होगा।

  • MSC (Master of Science)
  • MCA (Master of Computer Application)
  • MBA (Master of Business Administration)
  • MIM (Masters in Information Management)
  • B.ED (Bachelor of Education)
  • PGDM (Post Graduation Diploma Of Management)
  • B Tech (Bachelor of Technology)

Master Of Science (MSC) क्या है? 

MSC का Full Form Master Of Science (मास्टर ऑफ साइंस) होता है। इसमें छात्रों को Research से जुड़ी जानकारी दी जाती है। जिससे छात्र साइंस में एक्सपर्ट बन सकते है। ये 2 वर्ष का कोर्स है। एक बार यदि आप MSC Course को पूरा कर लेते है तो आप मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते है। MSC Course को आप BSc में 45% से 60% तक अंक लाते है तो आपका Admission हो जाता है।

MCA (Master of Computer Application) क्या है?

कंप्यूटर में रूचि रखने वाले छात्र यह कोर्स कर सकते है। MCA का Full Form Master of Computer Application होता है। इस कोर्स में Computational Theory, Design and AMP, Programming, Algorithm Optimization, Network, Database Management, Mobile Technology, Electronics इत्यादि की जानकारी दी जाती है।

ये कोर्स 3 वर्ष का होता है। MCA Course को ग्रेजुएशन में 55% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र इस कोर्स को कर सकते है। MCA करने के बाद आप अपना करियर Software Program), Software Engineer, Software Developer इत्यादि में बना सकते हैं।

MBA (Master of Business Administration) क्या है?

MBA का Full Form Master of Business Administration होता है। ये एक Postgraduate Course होता है। इसमें आपको बिजनेस के बारे में सभी जानकारी दी जाती है जैसे Business Management, Technical, Managerial और Leadership Skills सिखाते हैं। यदि आप MBA कर लेते है तो आपको बहुत जल्द किसी बड़ी कम्पनी में जॉब मिल जाता है। 

ये कोर्स 2 वर्ष का होता है। MBA Course को ग्रेजुएशन में 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र इस कोर्स को कर सकते है। MBA करने के लिए IIM (Indian Institute Of Management) College Best माना जाता है। इसमें एडमिशन लेने के लिए CAT (Common Admission Test) देना होता है। 

MIM (Masters in Information Management) क्या है?

यदि आप अपना करियर Management के छेत्र में बनाना चाहते है तो आप MIM Course कर सकते है। MIM का Full Form Master in Management होता है। यह कोर्स एक तरह से MBA के जैसा ही है। इसमें आपके पास Full Time, Part-Time, Distance-learning, Accelerated और Executive Course चुनने का Option मिलता है।

MIM Course भी 2 वर्ष का होता है। जिसे छात्र किसी भी स्ट्रीम से Graduation Complete करने वाले इस कोर्स को कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद Project Manager, Production Manager, General Manager, Operations Assistant, CEO इत्यादि की जॉब कर सकते है।

B.ED (Bachelor of Education) क्या है?

B.ED का Full Form Bachelor of Education होता है। इसमें उम्मीदवार को एक शिक्षक के रूप में School के छात्रों को पढ़ाने की जानकारी दी जाती है। ताकि आप एक योग्य और कुशल टीचर बन सके।

B.ED ये कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसे उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से Graduation Complete करने वाले इस कोर्स को कर सकते है। B.ED करने के बाद आप एजुकेशन फील्ड में अपना करियर बना सकते है।

PGDM (Post Graduation Diploma Of Management) क्या है?

PGDM का Full Form (Post Graduation Diploma Of Management) होता है। ये Management Course से मिलता जुलता है। इस कोर्स में छात्रों को अत्यधिक Practical का प्रयास कराया जाता है। यह कोर्स Industry Oriented के साथ एक Management Course है।

PGDM Course को B.SC और B.COM दोनों छात्र इस कोर्स को कर सकते है। ये Diploma Level का कोर्स होता है। यह कोर्स 1 वर्ष का होता है। इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत जल्द जॉब मिल जाता है।

B Tech (Bachelor of Technology) क्या है?

जो भी छात्र Technology के Field में रूचि रखते है वह B Tech Course कर सकते है। यह एक Under Graduation Engineering Course है। इसमें आप Mechanical Engineering, Aeronautical Engineering, Civil Engineering इत्यादि Trade लेकर यह कोर्स कर सकते है।

B Tech Course को यदि आप BSC या Polytechnic करने के बाद करते है तो 3 वर्ष का समय लगता है। यदि आप इस कोर्स को 12th PCM या PCB बिषय के साथ करते है तो 4 वर्ष का समय लगता है।

BSC के बाद Short Term Courses

जैसा कि नाम से पता चलता है, Short Term Course वे कोर्स हैं जो कम समय में आपके करियर और पेशेवर दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए निश्चित हैं। ये पाठ्यक्रम वही हैं जो आपके करियर के लिए एक अच्छा बढ़ावा प्राप्त करने में मदद करते हैं। इन सभी Short Term Course की लिस्ट निचे दी गई है।

  • Diploma in Data Science (डाटा साइंस में डिप्लोमा)
  • Diploma in Machine Learning (मशीन लर्निंग में डिप्लोमा)
  • Diploma in Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा)
  • Blockchain Certification Course (ब्लॉकचेन सर्टिफिकेशन कोर्स)
  • Full-Stack Development Course (फुल-स्टैक डेवलपमेंट कोर्स)
  • PGDEMA (Post Graduate Diploma in Educational Management and Administration)
  • Business Accounting and Taxation (व्यापार लेखांकन और कराधान)
  • PG Diploma in Instructional Design (निर्देशात्मक डिजाइन में पीजी डिप्लोमा)
  • Diploma in Education Technology (शिक्षा प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा)
  • Digital Marketing Certification Course (डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन कोर्स)
  • PGDM or M.Sc. in Business Analytics. (पीजीडीएम या एमएससी। व्यापार विश्लेषिकी में।)
  • Chartered Financial Analyst (अधिकृत वित्तीय विश्लेषण)
  • Paramedical courses (पैरामेडिकल कोर्स)
  • Diploma/Certificate in Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट)
  • Diploma in Medical Lab Technology (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा)
  • Diploma in Physiotherapy (फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा)
  • Diploma in Radiological Technology (रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा)
  • Diploma in Engineering (इंजीनियरिंग में डिप्लोमा)
  • Diploma in Nutrition and Dietetics (पोषण और आहार विज्ञान में डिप्लोमा)
  • Diploma in Nursing (नर्सिंग में डिप्लोमा)
  • Diploma in food technology (खाद्य प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा)

BSC करने के बाद Job कैसे करें?

वैसे तो जॉब आप BSC कर लेते है तो आप Private Job या Government Job दोनों कर सकते है। वही आपको Private Job बहुत आसानी से मिल जाता है। लेकिन यदि आप Government Job करना चाहते है तो आपको सरकारी नौकरी के सिलबस के अनुसार तैयार करना होता है। आगे हम जानेंगे की BSC करने के बाद आप कौन-कौन से सरकारी नौकरी कर सकते है।

BSC के बाद सरकारी नौकरी – Government job after BSC

BSC Ke Baad Kya Kare: यदि आप BSc के बाद यदि आप Government Jobs यानि सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आप BSC करने के बाद सरकारी नौकरी की बहुत से पदों के लिए आवेदन करके सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है। आप कौन-कौन से सरकारी नौकरी कर सकते है इसकी लिस्ट निचे दिया गया है।

  • UPSC (Union Public Service Commission)
  • SSC CGL (Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Exam)
  • SSC CHSL (Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Exam)
  • IBPS PO (Institute of Banking Personnel Selection Probationary Officer)
  • IBPS Clerk (Institute of Banking Personnel Selection Clerk)
  • FCI (Food Corporation of India)
  • RRB (Railway Recruitment Board)
  • ISS (Indian Statistical Services)
  • LIC (Life Insurance Corporation of India)
  • Indian Post

Also Read

BSC के बाद प्राइवेट नौकरी – Private Job After BSC

आपको बता दे की जब आप BSC Course की पढ़ाई पूरी कर लेते है तो आप बहुत से Private Company में जब कर सकते है। इसके आलवा आप बीएससी करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ-साथ पार्ट टाइम प्राइवेट जॉब भी कर सकते है। निचे कुछ पार्ट टाइम और फुल टाइम जॉब की लिस्ट दी गई है।

  • Assistant Manager (सहायक प्रबंधक)
  • Clinical Research Associate (वैध्यकिय संशोधन केंद्र)
  • Electronic Engineer (इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर)
  • Computer Programmer (कंप्यूटर प्रोग्रामर)
  • Consultant (सलाहकार)
  • Biochemist (बायोकेमीज्ञानी)
  • Forester (वनवासी)
  • Biologist (जीवविज्ञानी)
  • Scientist (वैज्ञानिक)
  • Research Assistant (अनुसंधान सहायक)
  • Research Scientist (अनुसंधान वैज्ञानिक)
  • Software Developer (सॉफ्टवेयर डेवलपर)
  • System Analyst (प्रणाली विश्लेषक)
  • Lab Technician (लैब तकनीशियन)
  • Dietitian (आहार विशेषज्ञ)
  • Analytical chemist (विश्लेषणात्मक रसायनज्ञ)
  • Toxicologist (विष विज्ञानी)
  • Mycologist (कवक विज्ञानी)
  • Food Service Manager (खाद्य सेवा प्रबंधक)

BSC के बाद Best Career Options क्या है?

वैसे तो देखा जाए तो BSC के बाद आप जो भी कोर्स करते है वे अच्छे ही होते है। क्योंकि आप वही कोर्स सेलेक्ट करें जिसमें आपकी रूचि हो। जिस कोर्स में आपको रूचि (Interest) होगा वह कोर्स आप बहुत अच्छे से करेंगे। लेकिन फ़िर भी हम कुछ बेस्ट कोर्स के बारे में जान लेते है।

MBA (Master of Business Administration): यदि आप Business Management में अपना Career बनाना चाहते है तो आप MBA Course कर सकते है। इन दिनों इस कोर्स को सबसे अधिक किया जा रहा है साथ ही इसमें Career Option भी बहुत अच्छा है।

MBA में आप BSC करने के बाद Direct Admission भी ले सकते है, इसके आलावा आप प्रतियोगी परीक्षा CAT (Common Admission Test) Exam देकर भी एडमिशन ले सकते है।

MCA (Master of Computer Application): यदि आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो MCA Course भी कर सकते है इस कोर्स की भी इन दिनों बहुत अधिक डिमांड है। BSC में 45 से 60 प्रतिसत तक अंक लाते है तो आपका एडमिशन हो जाता है। ये कोर्स तीन वर्ष का होता है। MCA करने के बाद आप किसी भी Company में Software Engineer या Software Programmer की जॉब कर सकते हैं।

MSC and PHD (Master of Science and Doctor of Philosophy): बीएससी करने के बाद आप एमएससी (MSC) भी कर सकते है। ये कोर्स 2 वर्ष का होता है। एक बार जब आप MSC की डिग्री प्राप्त कर लेते है उसके बाद आप PHD करके किसी भी कॉलेज प्रोफेसर बन सकते है। 

Conclusion – BSC Ke Baad Kya Kare?

दोस्तों उम्मीद है की StudentExam.in के माध्यम से दी गई जानकारी BSC Ke Baad Kya Kare? आपको पसंद आया होगा। हमारी वेबसाइट ऐसे ही Education और जॉब की जानकारी देती है। आप हमें Facebook, Telegram पर भी फॉलो कर सकते है।

FAQs For BSC Ke Baad Kya Kare | बीएससी के बाद क्या करें?

BSC Ke Baad Kya Kare?

BSC करने के बाद बहुत से Course जैसे MSC, MBA, MCA, B. ED, LLB इत्यादि कोर्स कर सकते है। इसके अलवा आप Short Term Course iploma in Data Science (डाटा साइंस में डिप्लोमा), Diploma in Machine Learning (मशीन लर्निंग में डिप्लोमा), Diploma in Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा), Blockchain Certification Course (ब्लॉकचेन सर्टिफिकेशन कोर्स), Full-Stack Development Course (फुल-स्टैक डेवलपमेंट कोर्स) इत्यादि कर सकते है।

BSC के बाद बी फार्मा कितने साल का होता है?

BSC Ke Baad Kya Kare: यदि आप BSC करने के बाद B Pharma करना चाहते है तो आप ये कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 4 वर्ष का होता है। जिसे 12th Science स्ट्रीम से पास करने के बाद भी किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top