B Pharma Kya Hai | बी फार्मा क्या है? सभी जानकारी

B Pharma Kya Hai in Hindi: Friend’s आज हम जानेंगे B Pharma Kya Hai Hindi के बारे में बहुत से ऐसे छात्र है, जो आज के समय में अपना करियर Medical के Field में बनाना चाहते है। और बनना भी क्यों ना चाहे क्योंकी पहले की तुलना में आज कल के छात्र Medical Field में आना अधिक पसंद कर रहे। इसका कारन है, Job यदि आप Medical का कोई भी कोर्स कर लेते है तो इसमें बहुत आसानी से आपको नौकरी मिल जाती है। 

तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की B Pharma Kya Hai? B Pharma Kaise Karen? B Pharma Kitne Year Ka Hota Hai? इत्यादि की जानकारी हम प्राप्त करेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से तो कृपया इसे आप ध्यान से पूरा पढ़े।

B Pharma Kya Hai

B Pharma Kya Hai – बी फार्मा क्या है?

B Pharma एक स्नातक (Graduation) स्तर पर किया जाने वाला Medical Field का कोर्स है। जिसका Full Form Bachelor of Pharmacy होता है। इस कोर्स को छात्र 12th Science (Physics, Chemistry, Math, Biology) बिषय से पास छात्र कर सकते है। यह कोर्स 4 वर्ष का होता है। इसमें छात्र को दवाई (Medicine) की जानकारी दी जाती है। जैसे दवा कैसे बनाई जाती है? दवा बनाने की प्रक्रिया क्या है? कौनसी दवा कब और कैसे लेनी है? इत्यादि की जानकारी दी जाती है।

B Pharma Full Form in Hindi

B Pharma Full Form in Hindi: फार्मेसी स्नातक (Bachelor of Pharmacy) होता है। ये कोर्स मेडिकल छेत्र का Bachelor Degree Course होता है। जिसमे औषधि और दवाई से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा इसमें कौन सी दवा कब देना है, कौन सा दवा कब लेना है, किसी तरह का टेस्ट कब कराना है ये सभी जानकारी B Pharma Course करने पर दिया जाता है।

B Pharma Course को करने के लिए 4 वर्ष का समय लगता है। जिसमे कुल 8 सेमेस्टर की परीक्षा ली जाती है। निचे इस पोस्ट B Pharma Course का सिलेबस भी देख सकते है।

B Pharma Eligibility in Hindi – योग्यता 

B Pharma Course Education Qualification: B Pharma Course करने के लिए छात्र को सबसे पहले Inter 12th Science बिषय Physics, Chemistry, Biology या Math के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही छात्र के कुल अंक 50% होना चाहिए।

Age Limit: उम्मीदवार को B Pharma Course करने लिए Minimum Age- 19 Year तथा Maximum Age- 23 Year होना चाहिए।

B Pharma Course Admission कैसे ले?

B Pharma Government College Admission

यदि आप भी B Pharma Government College से करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Entrance Exam देना होता है। उसके बाद छात्र का मेरिट लिस्ट तैयार कर सीट के अनुसार एडमिशन लिया जाता है। हाला की यह सभी सरकारी कॉलेज में नहीं होता है कुछ सरकारी कॉलेज में आपका एडमिशन आपके 12th प्राप्त अंक पर मेरिट लिस्ट तैयार करके एडमिशन ले लिया जाता है।

B Pharma Private College Admission

Private College में एडमिशन लेने के लिए भी कुछ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। हाला की सभी कॉलेज में ऐसे नहीं होता है। प्राइवेट कॉलेज आपका एडमिशन 12th में प्राप्त अंक के आधार पर भी हो जाता है, और बहुत आसानी से हो जाता है।

B Pharma Course Fee in India – बी फार्मा कोर्स फी 

वैसे तो B Pharma Course Fee आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है वे College के ऊपर निर्भर करता है। साथ ही आपको बता दे की यदि आप किसी भी सरकारी कॉलेज से B Pharma Course करने लिए Admission लेते है, तो वंहा आपके कॉलेज फी बहुत ही कम लगता है। वही यदि आपका एडमिशन किसी प्राइवेट कॉलेज में होता है तो वंहा आपका फी 40 हजार से 1 लाख प्रतेक वर्ष हो सकता है।

B Pharma Course Benefit in Hindi – बी फार्मा कोर्स करने के फ़ायदे?

सबसे पहले आपको बता दे की B Pharma करने वाले उम्मीदवार का हमारे देश में बहुत अधिक मांग है। जिससे आपको जॉब मिलना भी आसान होता है।

  • B Pharma Course करने बाद आप किसी भी Government या Private Hospital में Chemist का काम कर सकते है। 
  • आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में आसानी से जॉब मिल जाता है। वंही यदि आप सरकारी हॉस्पिटल में जॉब करना चाहते है तो आपको Entrance Exam भी निकलना होता है। 
  • इसके आलवा आप इस कोर्स को करने के बाद Medicine (दवा) कंपनी, Health Center और Medicine Research Sector इत्यादि में काम कर सकते है। 

B Pharma Salary Per Month in India – बी फार्मा सैलरी 

यदि आप भी B Pharma Course कर लेते है, तो आप यह जरूर जानना चांहेगे की B Pharma Course करने के बाद यदि आप कही जॉब करेंगे तो आपकी Salary Per Month या Per Year कितना होगा।

तो दोस्तों यदि आप भी B Pharma Course कर लेते है, और कहीं जॉब करना चाहते है तो आपकी सैलरी कुछ इस प्रकार से होगा। जब आप नई जॉब के ज्वाइन करते है तो वंहा आपकी सैलरी 15 हज़ार रुपया से लेकर 35 हज़ार रुपया प्रतेक महीने हो सकते है। हाला की यदि आप नए है तो आपकी सैलरी 15 से 20 हजार के बिच हो सकता है। वंही यदि बात करे प्रतेक वर्ष की तो आपकी सैलरी 2 लाख से 5 लाख हो सकता है।

B Pharma Course Some Entrance Exam – बी फार्मा कोर्स के लिए कुछ प्रवेश परीक्षा का नाम 

  • BHU Entrance Exam
  • NIPPER (National Institute of Pharmaceutical Education and Research) Entrance Exam
  • GPAT (Graduate Pharmacy Aptitude Test)
  • BITSAT Entrance Exam
  • PUCET Panjab University Common Entrance Test
  • KCET (Karnataka Common Entrance Test)
  • BCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board)
  • UPSEE (Uttar Pradesh State Entrance Examination)
  • MHT CET (Maharashtra Common Entrance Test)

B Pharma Course Syllabus in Hindi – बी फार्मा कोर्स सिलेबस

First Year Syllabus

  • Pharmaceutical Analysis 
  • Pharmaceutical Chemistry 
  • Advanced Mathematics
  • Computer Application 
  • Biology
  • Anatomy and Physiology
  • Organic Chemistry 
  • Pharmacognosy 1
  • Basic Electronics

Second Year Syllabus

  • Pharmacognosy 2
  • Pharmaceutical Chemistry 2 
  • Pharmaceutics
  • Pharmaceutical Analysis 2
  • AP HE 1 
  • Organic Chemistry 2
  • Pharmacognosy 2
  • AP HE 2
  • Dispensing and Community Pharmacy 

Third Year Syllabus

  • Biochemistry 
  • Pharmacology 1
  • Pharmacology 2
  • Medicinal Chemistry 1
  • Medicinal Chemistry 2
  • Pharmaceutical Jurisprudence Ethics
  • Chemistry Of Natural Products
  • Hospital Pharmacy
  • Bio Pharmaceutics

Fourth Year Syllabus

  • Pharmaceutical Biotechnology 
  • Pharmaceutics
  • Medicinal Chemistry 3
  • Electives
  • Clinical Pharmacy
  • Chemistry Of Natural Products 2 
  • Project Related to Elective
  • Pharmacognosy
  • Drug Interactions

B Pharma Vs D Pharma in Hindi – बी फार्मा और डी फार्मा में अंतर क्या है?

जैसे की आपको पता है की B Pharma Course एक 4 वर्षीय Graduation स्तर का Medical Field का Course है। जिसे आप 12th Science बिषय से करने के बाद कर सकते है। वही यदि बात करें D Pharma Course की तो यह एक 2 वर्ष का Medical Field का कोर्स है। इसे भी छात्र 12th Science बिषय से करने के बाद कर सकते है।

हाला की इन दोनों कोर्स में ही सरकारी और प्राइवेट में जॉब की बहुत अधिक संभावना होती है।
तो आप यंहा पर दोनों में से कोई भी कोर्स कर सकते है। यदि आपको कम समय में जॉब करना है तो आप D Pharma Course कर सकते है। तथा यदि आप के पास अधिक समय है तो आप B Pharma कर  सकते है।

B Pharma Kya Hai – Short Details

Course NameB Pharma (Bachelor of Pharmacy)
Course Duration4 Years
B Pharma Course Fee40 Thousand to 1 Lakh Per Year
B Pharma Salary15 Thousand to 45 Thousand Per Month

यह भी पढ़े

बी फार्मा के बाद क्या कर सकते हैं?

यदि आप भी B Pharma Course कर लिए और अब यह जानना चाहते है की B Pharma करने के बाद क्या करें तो आपको बता दे की, B Pharma करने के बाद आप आगे भी इसकी बारे में पढ़ाई करना चाहते है, तो आप M Pharma Course कर सकते है। यदि आप बी फार्मा कर लेते है, तो आप जॉब भी कर सकते है।

Conclusion – B Pharma Kya Hai

दोस्तों आसा करता हूँ की StudentExam.in के माध्यम से दी गई B Pharma Course Kya Hai यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। हमारी वेबसाइट ऐसे ही Education और Job की नई-नई  जानकारी देती है। यदि आपको B Pharma Kya Hai इससे से जुड़ी किसी भी तरह का प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

FAQs – B Pharma Kya Hai

What is B Pharma Course in Hindi

B Pharma Kya Hai: बी फार्मा कोर्स मेडिकल छेत्र 4 वर्षीय ग्रेडिएशन स्तर का कोर्स है। जिसे छात्र Intermediate 12th Science बिषय से करने के बाद कर सकते है। इसमें छात्र को दवा बनाने से लेकर कौन सी दवा किस बीमारी में तथा कब लेनी चाहिए इसकी जानकारी दी जाती है।

B Pharma Kitne Year Ka Hota Hai – बी फार्मा कितने साल का होता है?

B Pharma Course Graduation Level का 4 Year (वर्ष) का होता है।

B Pharma Karne Se Kya Fayda Hai – बी फार्मा करने से क्या फ़ायदा है?

B Pharma Course करने के बाद आप अपना खुद का Medical Store खोल सकते है। सरकारी या प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर सकते है। इसके आलवा आप किसी भी दवा बनाने वाली कंपनी में आप बहुत आसानी से नौकरी कर सकते है। इत्यादि फायदे है बी फार्मा कोर्स करने के बाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top