A2 Motivation Scholarship Program Form 2023

दोस्त आज हम जानेंगे A2 Motivation Scholarship Form के बारे में। वैसे तो बहुत से लोग A2 Motivation को जानते भी होंगे। लेकिन हम बात कर रहे है उनके स्कालरशिप के बारे में जैसे A2 Motivation Scholarship के लिए आवेदन कैसे होगा। किस किस को यह स्कालरशिप मिल सकता है? इत्यादि सभी टॉपिक पर बात करेंगे हम StudentExam.in के आर्टिकल के माध्यम से तो कृपया आप हमरे इस  ध्यान से पढ़ें। 

A2 Motivation Scholarship Program

A2 Motivation Scholarship Program Form

A2 Motivation एक यूट्यूब चैनल का नाम है, जिसका Owner Arvind Arora है। ये Youtuber के साथ-साथ एक बहुत अच्छे Teacher भी है। आपको बता दे की Arvind Arora Vedantu के Teacher भी रह चुके है। 

ये गरीब छात्रों को बहुत मदद भी करते है उनके अध्ययन को लेकर, यही कारण है की उन्होने अपना एक खुद का Scholarship का आयोजन किया है। जिसका नाम A2 Motivation Scholarship है। हला की Arvind Arora Sir यह Scholarship की शुरुआत 2020 से ही कि है। और हर साल कुछ गरीब छात्रों इस Scholarship के माध्यम से पढ़ाई के लिए कुछ सहयोग राशि देते है।  

A2 Scholarship Form कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

A2 Scholarship Form के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते है। जो छात्र पढ़ाई करना तो चाहते है, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारन वह किसी भी तरह का क्लास या कॉचिंग नहीं कर पाते है। यदि आप भी ऐसे छात्र में से है और आप कोई कोचिंग ज्वाइन करना चाहते है। वे Class Online या Offline दोनों हो सकता है, तो आप इस स्कालरशिप के लिए अवश्य आवेदन कर सकते है।

यदि आप इस स्कालरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। तो आप कृपया इस आर्टिकल को उन छात्रों के पास शेयर करे जिनके पास किसी भी तरह का क्लास करने का पैसा नहीं है। 

A2 Scholarship Form आवेदन कैसे करे?

A2 Scholarship Form को आप ऑनलाइन के माध्यम आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ये स्टेप फॉलो करे। 

Step. 1: सबसे पहले निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।
Step. 2: अब आपके पास एक पेज ओपन होगा।
Step. 3: इस पेज में मांगे गए सभी डिटेल्स को भरे जैसे Email ID, Name, Father Name, Mother Name इत्यादि।
Step. 4: सभी डिटेल्स भरने के बाद लास्ट में आप को E Aadhar Upload करना है। यहाँ आप अपना आधार कार्ड का फोटो लेकर अपलोड कर सकते है।
Step. 5: सभी डिटेल्स को एक बार अच्छे से देख कर सबमिट कर दे। 

Short Details For A2 Scholarship Program 

Scholarship NameA2 Scholarship Program
Founder NameArvind Arora
Apply OnlineClick Here
Join TelegramClick Here

Also Read

FAQs

A2 Scholarship Program क्या है?

यह Arvind Arora Sir के द्व्रारा चलाया जाने वाले एक Scholarship Program है। जिसके माध्यम से वे छात्रों को स्कालरशिप दिया जाता है। जो छात्र किसी भी तरह का क्लास या कोचिंग करना तो चाहते है, लेकिन फैमिली का आर्थिक स्थिति सही नहीं रहने के कारण वे क्लास नहीं कर पते है। ऐसे छात्र A2 Scholarship के माध्यम से स्कालरशिप प्राप्त  कर सकते है। 

Arvind Arora कौन है?

Arvind Arora एक Youtuber है, जिनके YouTube चैनल का का नाम A2 Motivation है। ये अपने चैनल पर Shorts Fact Video Upload करते है। जो बहुत अधिक Informative और Knowledgeable  होता है।

A2 Scholarship किस लिए दी जा रही है?

A2 Scholarship वैसे छात्रों को दिया जायेगा जो किसी भी Course करना चाहते है, लेकिन पैसा नहीं होने के कारण वे किसी भी तरह का कोर्स नहीं कर सकते है। इसीलिए Arvind Arora Sir के तरफ से यह स्कालरशिप दिया जा रहा है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top