GNM Course Details in Hindi सभी जानकारी

GNM Course Details in Hindi: दोस्तों आज हम बात करेंगे GNM Course Details in Hindi यानि General Nursing and Midwifery के बारे में जैसे GNM Course क्या है?, GNM Course करने के लिए Education Qualification क्या होता है? GNM Course कैसे करे? GNM Course की फी कितना होता है? Age Limit क्या होता है? इत्यादि जानकारी प्राप्त करेंगे हम इस आर्टिकल में तो कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

GNM Course Details in Hindi

GNM Course Details in Hindi

GNM Course Details in Hindi: बहुत से वैसे छात्र है जो Medical के छेत्र में अपना Career बनाना चाहते है। वैसे तो Medical के छेत्र में बहुत सारा Course है। उन्ही सभी में से एक है GNM Course जिसका Full Form होता है, General Nursing and Midwifery अगर आप भी सोच रहे है GNM Course करने के बारे में तो हमने इस आर्टिकल में GNM Course Details in Hindi में उन सभी जानकारी के आपके साथ शेयर किया है जो आपको GNM Admission लेने से पहले आपको ज़रूर जानना चाहिए।

GNM Kya Hai – GNM क्या है?

GNM एक Diploma स्तर का कोर्स है, जिसका Full Form General Nursing and Midwifery होता है। इस कोर्स को हम GNM Nursing के नाम से भी जानते है। यह कोर्स 3 वर्ष 6 महीना का होता है। जिसमे 3 वर्ष का कॉलेज की पढ़ाई होती है तथा  6 महीने के internship होता है।Internship में आपको किसी भी हॉस्पिटल में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। 

GNM Nursing Qualification – जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के लिए योग्यता

  • छात्र 10+2 (Intermediate) Science में बिषय Physics, Chemistry, Biology के साथ पास होना चाहिए।  
  • साथ ही छात्र के टोटल मार्क्स 10+2 (Intermediate) में 50% होना चाहिए। 

Age Limit – आयु सिमा – GNM Course Details in Hindi

GNM Course करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। 

GNM Course Kaise Kare – जीएनएम कोर्स कैसे करे?

GNM (General Nursing and Midwifery) Course आप दो तरह से कर सकते है। 

Private College: GNM Course कुछ प्राइवेट कॉलेज बेसिक इंटरव्यू,  या 12th Certificate में प्राप्त अंक के आधार पर या बेसिक एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले लेते है। 

Government College: अगर आप GNM Course Government College से करना चाहते है, तो आपको AIMS Nursing Entrance Exam, BHU Nursing Entrance Exam और JIPMER Nursing Entrance Exam इत्यादि है, आपको इनमे से किसी का भी एंट्रेंस एग्जाम निकलना होगा। साथ ही आपको बता दे की GNM Admission लेने के लिए आप State Government Entrance Exam भी दे सकते है।

GNM Course Fees – जीएनएम कोर्स फीस

GNM Course की Fee 30 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक प्रत्येक वर्ष हो सकता है। ये कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है। अलग अलग कॉलेजो में अलग-अलग इस कोर्स की फी देखने को मिलता है। वही अगर आप प्राइवेट कॉलेज से एडमिशन लेते है तो वंहा आपका फी अधिक लग सकता है। दूसरी तरफ यदि आपका एडमिशन गवर्नमेंट कॉलेज से है तो वंहा आप के कॉलेज फी कम लगंगे।

GNM Course Benefits – जीएनएम कोर्स के फ़ायदे 

  • GNM कोर्स कर लेने के बाद आपको प्राइवेट हॉस्पिटल बहुत आसानी से नर्स का जॉब मिल जाता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी हॉस्पिटल में भी जॉब मिल सकता है। लेकिन आपको सरकारी हस्पिटल जॉब पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम निकलना होगा।
  • आगर आप GNM कोर्स कर लेते है तो आपको सम्मान और पैसा दोनों मिलता है, इत्यादि फायदे है।

GNM Nursing Salary in India – GNM Course Details in Hindi

यदि आप एक नए छात्र है या बोले तो आप एक फ्रेशर है, तथा आप ने GNM की कोर्स और ट्रेनिंग कर ली है और अब आप किसी भी हॉस्पिटल में जॉब के लिए ज्वाइन करते है तो आपकी Salary प्रत्येक वर्ष लगभग 2.5 से 3.5 लाख रुपए तक हो सकता है। अगर आप किसी हॉस्पिटल में पहले काम की है तथा आपको बहुत अच्छा अनुभव है। तो आपका Salary प्रत्येक वर्ष 7.5 से 8 लाख रूपय तक हो सकती है।

State Wise GNM Entrance Exam – जीएनएम प्रवेश परीक्षा

Exam NameExamination Board
Assam GNM ExamSRM Institute of Science and Technology
Andhra Pradesh GNM ExamDirectorate of Medical Education
Bihar GNM ExamDiploma Certificate Entrance Competitive Examination
Gujrat GNM ExamGujarat Nursing Council
Himachal Pradesh GNM ExamDirectorate of Medical Education and Research
Jharkhand GNM ExamCombined Entrance Competitive Examination Board
Kerala GNM ExamDirectorate of Medicine Education
Madhya Pradesh GNM ExamMadhya Pradesh Nurses Registration Council
Maharashtra GNM ExamState Nursing Council
Meghalaya GNM ExamDepartment of Health and Family Welfare
Mizoram GNM ExamMizoram College of Nursing
Odisha GNM ExamOdisha Joint Entrance Examination
Rajasthan GNM ExamDirectorate of Medical and Health Services
Tamil Nadu GNM ExamHealth and Family Welfare Department
West Bengal GNM ExamJoint Entrance Exam Board
Uttar Pradesh GNM ExamUttar Pradesh State Entrance Examination

GNM Nursing Course Syllabus – जीएनएम नर्सिंग कोर्स सिलेबस

GNM Nursing Course में आपको 4 Semester का एग्जाम देना होता है।

  • First Semester: Anatomy and Physiology, Microbiology, Psychology, Sociology, Fundamentals Of Nursing, First Aid, Personal Hygiene.
  • Second Semester: Medical-Surgical Nursing, Communicable Diseases, Ear, Nose, And, Oncology/Skin, Mental Health And Psychiatric Nursing, Community Health Nursing, Computer Education.
  • Third Semester: Midwifery and Gynecological Nursing, Community Health Nursing – II, Paediatric Nursing.
  • Fourth Semester: Building Information Modelling, Thesis, GIS Modelling In Urban Planning Etc.

Best GNM College in India – GNM Course Details in Hindi

  • Christian Medical College, Vellore (Tamil Nadu)
  • NIMS University, Jaipur (Jaipur, Rajasthan)
  • Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
  • Aligarh Muslim University (Aligarh)
  • Christian Medical College, Vellore (Tamil Nadu)
  • Institute Of Post Graduate Medical Education And Research – (Kolkata)
  • Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
  • Rayat Bahra University (Mohali, Punjab)
  • Rabindranath Tagore University (Bhopal,)
  • Government Medical College And Hospital (Chandigarh)
  • Maharajah’s Institute Of Medical Sciences (Vizianagaram)
  • Indira Gandhi Institute Of Medical Sciences (Patna)

GNM Course का मुख्य उद्देश्य क्या है? – GNM Course Details in Hindi

GNM Nursing Course का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अच्छे से पढ़ा कर तथा ट्रेनिंग देकर एक Professional और अच्छे नर्स को तैयार करना जिससे वे जरुरी समय में अच्छे से काम कर सके।

Conclusion – GNM Course Details in Hindi

तो दोस्तोंआशा करता हूँ की StudentExam.in माध्यम से GNM Course Details in Hindi की जानकारी हिंदी में आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल या इस वेबसाइट को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमारे Contact Us पेज जरूर विजिट करे। हमारी वेबसइट StudentExam.in ऐसे ही Education और Job की नई नई जानकारी देती है। अगर आप चाहे तो  हमारे Telegram Join कर सकते है।

यह भी पढ़ें

FAQs – GNM Course Details in Hindi

Nurse Kaise Bane?

Nurse बनने के लिए आपको सबसे पहले Class 12th Science बिषय Physics, Chemistry, Biology के साथ 50% कुल अंक के साथ पास होना होगा। उसके बाद छात्र को GNM (General Nursing and Midwifery) Course करना होता है।  

GNM Nursing Me Kya Hota Hai?

यदि आप भी GNM Nursing का कोर्स करना चाहते है तो आप जरूर सोचते होंगे की आखिर GNM Course में होता है क्या है? तो दोस्तों आपको बता दू की GNM में आपको Nurse कोर्स कराया जाता है जिसमे 3 वर्ष का College Course होता है, तथा 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है

GNM Ka Full Form Kya Hai?

GNM का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top