Bihar Student Credit Card Yojana 2024 Apply Online

Bihar Student Credit Card Yojana 2024 Apply Online

Bihar Student Credit Card Yojana 2024 – बिहार सरकार ने Bihar Student Credit Card Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किया है। Bihar Student Credit Card Yojana college list भी देख सकते है।

इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के गरीब छात्रों को Class 12th पास करने के बाद जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इच्छुक है, तथा आर्थिक स्थिति सही नहीं रहने के कारण वे अपना पढाई नहीं कर पाते है उन छात्रों के लिए बिहार सरकार द्वारा 4 लाख रूपये तक का लोन वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाता है। 

Bihar Student Credit Card Yojana

Bihar Student Credit Card Yojana Kya Hai?

Bihar Student Credit Card एक बिहार सरकार की योजना (Scheme) है। जिसके तहत बिहार राज्य के छात्रों को 12वी. के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए Student Credit Card के माध्यम से सहयता प्रदान किया जाता है। 

यह केवल उन छात्र/छात्राओं को दिया जाता है जिनकी परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है या उस छात्र के पास उतने धन राशि नहीं है की वे अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सके। ऐसे छात्रों देखते हुए मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने  2 अक्टूबर 2016 को राज्य के छात्रों के लिए Bihar Student Credit Card Scheme लांच किये। 

Bihar Student Credit Course List 2024

  • BA, BSc, B Com
  • BCA, BSc IT, Computer Application, Computer Science
  • B.Sc Agriculture
  • BSc Library Science
  • BSc, BHMCT, BTech, Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management
  • BTech, BE, BSc
  • B.Sc Nursing
  • Bachelor of Pharmacy
  • BVMS (Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery)
  • BAMS ( Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery)
  • BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)
  • BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
  • BDS (Bachelor of Dental Surgery)
  • GNM (General Nursing and Midwifery)
  • Bachelor of Mass Communication
  • BSc in Fashion Technology
  • Bachelor of Architecture
  • B.P.Ed (Bachelor of Physical Education)
  • BEd (Bachelor of Education)
  • MSc, MTech
  • Bachelor of Physiotherapy
  • Bachelor of Occupational Therapy
  • Diploma in Food Processing, Food Production
  • Diploma in Food and Beverage Service
  • BA, BSc, BEd, Integrated Course
  • BBA (Bachelors of Business Administration)
  • BFA (Bachelor of Fine Arts)
  • Shastri
  • Diploma in Food, Nutrition, Dietetics
  • MBBS (Bachelor of Medicine and a Bachelor of Surgery)
  • BL, LLB
  • Alim

Bihar Student Credit Card Yojana Eligibility – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पात्रता

  • छात्र बिहार राज्य के निवासी होना चाहिए।
  • छात्र बिहार राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी. उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • छात्र की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • यदि छात्र पहले से किसी भी तरह का स्कालरशिप का लाभ ले रहा है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है। 

Document Required For Bihar Student Credit Card Yojana 2024

  • Aadhar card of the applicant
  • Pan card
  • 10th and 12th Certificate and Mark Sheet
  • Certificate of Admission in Higher Educational Institution
  • 2-2 photos of each of the Student, Parent and Guarantor
  • Address proof
  • Family Income Certificate
  • Two Photographs of the Applicant and his Co-Applicant
  • Bank Account Passbook
  • Six months statement of Parent’s bank account
  • Mobile number
  • Identity Card of the Applicant (Aadhaar Card, Passport, Voter ID Card, Driving License etc.)

Bihar Student Credit Card Yojana College List 2024

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र देश के किसी भी राज्य में रह कर पढ़ाई कर सकते है। सभी राज्य में अलग अलग क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सहयता प्रदान करने वाले कॉलेज का लिस्ट दिया गया है। आप निचे दी गए लिंक के माध्यम से आप State Wise सभी College की लिस्ट देख सकते है।

Important Link
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Check College ListClick Here
Check Application StatusClick Here
Join TelegramClick Here
Follow On FacebookClick Here

How To Apply Bihar Student Credit Card Yojana Online Form 2024

  • Step 1: सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक Labor Resource Department (श्रम संसाधन विभाग) की ऑफिसियल वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाएं या ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे। 
  • Step 2: इस पेज पर अपना Registration करे।
  • Step 3: अब अपना सभी डीटेल्स भरे।
  • Step 4: मांगे गए सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दे।Step 5: अब आप अपने एप्लीकेशन का प्रिंट पीडीऍफ़ में सेव कर ले।

Bihar Student Credit Card Status Kaise Check Kare?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा।

  • Step 1: सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट या ऊपर दी गए Check Application Status लिंक पर क्लिक करे।
  • Step 2: अब आपके पास एक पेज होगा इसमें मांगे गए डिटेल्स भरे कर सबमिट कर दे।
  • Step 3: Submit करने के बाद आप अपने एप्लीकेशन की स्थिति देख सकते है।

Bihar Student Credit Card Interest Rate

Bihar Student Credit Card योजना के प्रारंभिक चरण में, ऋण लेने के लिए आवेदक को एक Student Credit Card जारी किया गया था। सभी बैंकों के साथ Interests अलग-अलग होती थीं क्योंकि इसके बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया गया था। उदाहरण के लिए, केनरा बैंक और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की ब्याज दर एक साल पहले 12 और 12.5% ​​प्रति वर्ष थी।

लेकिन एक नया रिपोर्ट के अनुसार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड Education Loan लेने वाले छात्रों से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत Bihar Student Education Finance Corporation (BSEF) के माध्यम से 4% साधारण ब्याज तथा महिलाओं, विकलांगों और ट्रांसजेंडर के लिए 1% साधारण ब्याज (Interest) लगता है।

Student Credit Card Feature and Benefit

  • छात्र 4 लाख तक इस लोन से लाभ उठा सकते है।
  • इस लोन माध्यम से छात्र बहुत से कोर्स जैसे BA, B.Tech, MSC आदि। सभी कोर्स का लिस्ट ऊपर दिया गया है इन सभी का लाभ ले सकतें है।
  • सरकार इस लोन का मालिक है और इसलिए गंभीर मामलें में सरकार बकाया राशि को पूरी तरह माफ भी कर सकती है।
  • कोर्स पूरा होने के बाद आपको नौकरी मिल जाती है तथा क्रेडिट कार्ड का Repayment शुरू हो जाता है।

How To Use Student Credit Card – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करे?

  • छात्र बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का उपयोग निम्नलिखित स्थानों पर कर सकते है।
  • छात्र इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने School, College, Hostel का फी जमा कर सकते है।
  • Examination, Library, Laboratory फी जमा कर सकते है।
  • किताबें , उपकरणों, यूनिफार्म की खरीद इत्यादि के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।

Bihar Student Credit Card Yojana Complaint

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी तरह के समस्य या कोई प्रश्न को पूछने के लिए छात्र 18003456444 पर कॉल कर अपनी समस्य या अपने प्रश्न का हल पा सकते है। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर विजिट करे।

Also Read: Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024

FAQs For Bihar Student Credit Card Yojana 2024

Bihar Student Credit Card Tool Free Number?

Help Line Number: 18003456444

Student Credit Card Kya Hai?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार सरकार द्वारा चलाया जाने वाले एक योजन है जिसके तहत बिहार के वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से गरीब है तथा वे 12वी. की पढ़ाई पूरी कर ली है और वह छात्र उच्च  शिक्षा प्राप्त करना चाहते है वैसे छात्रों को बिहार सरकार Student Credit Card के माध्यम से 4 लाख तक पढ़ाई की खर्च प्रदान करती है।

How do I get Bihar Student Credit Card? – मेरे को यह क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा?

Bihar Student Credit Card प्राप्त करने के लिए छात्र बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए तथा वे बिहार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th पास होना चाहिए। अधिक जानकारी इस पोस्ट में दी गए है। 

MNSSBY Full Form in Bihar?

MNSSBY Full Form: Mukhyamantri Nishchay Swayam Sahayata Bhaata Yojana. (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top